Rajasthan

राजस्थान बोर्ड के कक्षा 5वीं-8वीं के परिणाम आज जारी होंगे, रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

Published On June 08, 2022 09:06 AM IST
Published By : Mega Daily News

RBSE 5th-8th Result 2022: राजस्थान बोर्ड की तरफ से आज कक्षा 5वीं व 8वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे. छात्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड की तरफ से कक्षा 5वीं व 8वीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी गई है. राजस्थान बोर्ड आज 8 जून 2022 को सुबह 11 बजे कक्षा 5वीं व 8वीं की परीक्षा के परिणाम जारी करेगा. कक्षा 5वीं व 8वीं के करीब 25 लाख छात्र अपने रिजल्ट का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड की ओर से परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. छात्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

बता दें कि रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों के पास उनका एडमिट कार्ड होना अविवार्य है, जिसमें दिए गए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से वे अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

प्रदेशभर में कक्षा 5वीं व 8वीं की परीक्षा में कुल 25 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से कक्षा 5वीं के 12.50 लाख विद्यार्थी थे, जबकि कक्षा 8वीं के 12.86 लाख विद्यार्थी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. इस साल कक्षा 5वीं की परीक्षाओं का आयोजन 27 अप्रैल से 17 मई 2022 तक किया गया था. वहीं कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 17 अप्रैल से 17 मई 2022 तक आयोजित की गई थी. बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते दोनो ही कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थीं.

बता दें कि राजस्थान बोर्ड की कक्षा 5वीं व 8वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. अगर कोई छात्र किसी भी एक या दो विषय में फेल हो जाता है, तो उसे कंपार्टमेंट की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. वहीं दो से अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्र को पूरा साल दोहराना पड़ेगा. 

इन स्टेप्स के जरिए देखें सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1 - छात्र सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं. 

स्टेप 2 - इसके बाद होम पेज पर दिए गए कक्षा 5वीं व 8वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

स्टेप 3 - अब आप अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.

स्टेप 4 - इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 

स्टेप 5 - छात्र भविष्य के लिए अपने रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास जरूर रख ले.

कक्षा रिजल्ट बोर्ड राजस्थान छात्र परीक्षा स्टेप ऑफिशियल वेबसाइट सकेंगे छात्रों परिणाम विद्यार्थी जाएंगे rajeduboardrajasthangovin rajasthan board class 5th 8th results released today follow steps see result
Related Articles