Rajasthan

भीषण हादसा : बेकाबू ट्रॉले से ट्रक और ट्रक से भिड़ी कारें

Published On May 17, 2022 10:38 AM IST
Published By : Mega Daily News

ब्यावर-पिंडवाड़ा : राजस्थान के ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन हाइवे पर 15 मई को भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सिरोही से 21 किलोमीटर दूर उथमण टोल प्लाजा के पास एक ट्रॉला अचानक अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में चला गया। इस दौरान सिरोही से शिवगंज की तरफ जा रहा ट्रक ट्रॉले से जा भिड़ा। ट्रक के पीछे चल रही 2 कारें भी तेज रफ्तार के कारण ट्रक से टकरा गईं। हादसे में घायलों को शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें सिरोही अस्पताल रेफर कर दिया गया।

4 लोगों की मौके पर ही मौत

डीएसपी पारसा राम चौधरी ने बताया कि शिवगंज की ओर से आ रहा ट्रॉला अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर पार करते रॉन्ग साइड में चला गया। इस दौरान सिरोही की ओर से शिवगंज की तरफ जा रहा ट्रक ट्रॉले से जा भिड़ा और ट्रक के पीछे चल रही 2 कार भी ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया।

लोगों सिरोही शिवगंज हादसे अस्पताल ब्यावरपिंडवाड़ा ट्रॉला अचानक रॉन्ग दौरान ट्रॉले राजस्थान फोरलेन हाइवे गंभीर horrific accident uncontrollable trolley collided truck
Related Articles