Rajasthan

अंधविस्वास के प्रकोप के चलते मृतक महिला की लाश के सामने 16 घंटो तक परिजनों ने किया झाड़-फुक

Published On September 22, 2022 01:45 PM IST
Published By : Mega Daily News

राजस्थान: राजस्थान के भरतपुर जिले में बच्चों के मुंडन कराने और उनको नजर से बचाने के लिए कुएं वाला मेले का आयोजन हुआ. जिसमें लोग अपने बच्चों को लेकर पहुंचे और उनका मुंडन कराने के बाद मुर्गे द्वारा आशीर्वाद दिलवाया. इसके बाद झाड़-फूक दिलाई गई. इस दौरान भारी संख्या में महिला और पुरुष अपने छोटे बच्चों को लेकर मेले में पहुंचे और अपने बच्चों के सिर पर मुर्गा घुमवाया. कई लोगों का कहना है की वैज्ञानिक युग में यह आस्था है या अन्धविश्वास?जस्थान से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि राजस्थान के धौलपुर में सैंपऊ उपखंड थाना क्षेत्र के लधपुरा गांव में 30 वर्षीय महिला को बीते सोमवार की रात सांप ने डस लिया था। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को घर वापस ले आए। मंगलवार की सुबह परिजनों ने स्थानीय वाहगीरों को बुलाया। जिन्होंने शव के सामने झाड़ फूंक की।

GOOGLEADBLOCK

16 घंटे तक चला अंधविश्वास का खेल बता दें कि डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था लेकिन परिजन झाड़ फूंक के द्वारा महिला को जिंदा करने पर अड़े रहे। जिसके बाद परिजन महिला के शव का झाड़-फूंक करवाने लगे। यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। तकरीबन 16 घंटे इस अंधविश्वास के खेल के बाद देर शाम को ग्रामीणों ने परिजनों को सझाइश कर मृतका का अंतिम संस्कार करवाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीरमति (30) पत्नी मांगीलाल निवासी लधपुरा को सोमवार रात करीब 10 बजे सोते समय जहरीले सांप ने डस लिया। महिला के चीखने पर परिजन जाग गए। जिस पर महिला को परिजन जिला अस्पताल गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को वापस घर ले गए।

GOOGLEADBLOCK

शाम हुआ मृतिका का अंतिम संस्कार इसके बाद महिला के परिजन रात में देसी इलाज कराने के लिए भटकते रहे। मंगलवार सुबह पहुंचे वाहगीरों ने शव के पास नीम के पत्तों से झाड-फूंक शुरू कर दी। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। ओझा- तांत्रिक ने शाम तक शव के ऊपर झाड़- फूंक करने का सिलसिला जारी रखा लेकिन इसका कुछ असर नहीं दिखा। जिसके बाद करीब चार बजे ग्रामीणों ने परिजनों को समझाया। जिसके बाद मृतका का अंतिम संस्कार हो

महिला परिजन जिसके बच्चों कराने पहुंचे घोषित परिजनों अंतिम संस्कार राजस्थान मुंडन द्वारा दौरान संख्या due wrath superstition relatives ruckus 16 hours front loss deceased woman outbreak family members scuffle dead womans corpse
Related Articles