Rajasthan

जोधपुर में कर्फ्यू 8 मई रात 12 बजे तक बढ़ाया गया, कर्फ्यू में दी गई यह राहत

Published On May 07, 2022 01:16 AM IST
Published By : Mega Daily News

जोधपुर : जोधपुर के इलाकों में लगा कर्फ्यू 8 मई तक बढ़ाया दिया गया है. ये 8 मई रात बारह बजे तक जारी रहेगा. इसको लेकर आधिकारिक आदेश जारी किया गया है. इससे पहले आज शुक्रवार को कर्फ्यू में दो घंटे की राहत दी गई. इस दौरान लोगों ने अपनी जरूरतों से जुड़े सामानाों की खरीदारी की. एएसपी दशरथ सिंह ने बताया कि हमें यहां किसी भी तरह की अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिली है.

किसी अफवाह पर यकीन न करें- एडीजी संजय अग्रवाल

एडीजी संजय अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह के अफवाह पर यकीन न करें. उन्होंने शुक्रवार को कहा जोधपुर हिंसा में कल रात तक 211 लोगों को गिरफ़्तार किया है और 22-23 मुकदमे दर्ज़ हुए हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह पर यकीन न करें. रात में छोटी-मोटी घटना हुई थी. गौरतलब है कि शहर में 2 मई 2022 सोमवार को रात एक विवाद के बाद उपद्रव हुआ था. शहर के लगभग 10 थाना इलाकों में मंगलवार दोपहर से ही कर्फ्यू लागू है.

कर्फ्यू के दौरान रहेगी ये छूट

कर्फ्यू लोगों जोधपुर दौरान अफवाह होगी अनुमति इलाकों शुक्रवार एडीजी अग्रवाल करें मेडिकल कर्मचारी संबंधित curfew jodhpur extended till 12 midnight may 8 relief given
Related Articles