Rajasthan

पुलिसकर्मी को धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी को दबोचा

Published On July 07, 2022 01:23 AM IST
Published By : Mega Daily News

Rajsamand: राजसमंद के भीम में पिछले 6 दिन से बाजार और इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद है. इसी दौरान सोमवार को एक पुलिसकर्मी भजेराम पर एक युवक द्वारा अचानक धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया जाता है. 

ऐसे में हमला कर आरोपी युवक मौके से भाग निकलता है तो वहीं घायल कॉन्स्टेबल के साथी भीम डिप्टी राजेंद्र सिंह के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी का पीछा करते हैं और थोड़ी दूरी पर आरोपी को दबोच लिया जाता है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पांच से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वीडियो में जांबाज चार पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी जान पर खेलते हुए आरोपी को दबोच लिया जाता है और उसके दोनों हाथों से धारदार हथियार को छुड़ाया जाता है. ऐसे में अब इन जांबाज पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हो रहा है और सभी उनकी कार्य की तारीफ कर रहे हैं.

आरोपी वीडियो पुलिसकर्मियों द्वारा धारदार हथियार जांबाज rajsamand राजसमंद पिछले बाजार इंटरनेट दौरान सोमवार पुलिसकर्मी policeman attacked sharp weapon arrested accused caught
Related Articles