Political News

महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गाँधी ने क्यों कहा-नोटों से बापू की तस्वीर हटाई तो होंगे आभारी

Published On November 22, 2022 11:18 AM IST
Published By : Mega Daily News

महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने सोमवार को कहा कि अगर भारतीय मुद्रा नोटों से बापू की तस्वीर हटा दी जाती है तो वह NDA सरकार के आभारी होंगे. उन्होंने कहा, "अगर वे महात्मा गांधी की तस्वीर करेंसी नोटों से हटाते हैं, तो मैं वर्तमान सरकार का आभारी रहूंगा, क्योंकि यह सिर्फ एक तस्वीर है और मोहनदास करमचंद गांधी या उनकी आत्मा नहीं है, न ही यह किसी विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है."

उन्होंने वडोदरा में एक सवाल के जवाब में कहा, "बापू एक विचारधारा थे, उस विचारधारा को अमर रहना चाहिए, हमें करेंसी नोटों पर उनकी तस्वीर की जरूरत नहीं है. अगर सरकार बापू की तस्वीर हटाती है, तो मैं पहली और आखिरी बार इस सरकार का समर्थन करूंगा." 

तुषार गांधी ने यह भी कहा कि जब से सत्ताधारी दल सत्ता में आया है, तब से वह इतिहास को फिर से लिखने में लगा हुआ है और सरकारी मशीनरी उस इतिहास को मिटाने में एक्टिव है, जिसे सत्ताधारी नापसंद करते हैं. उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी की हत्या के पीछे जो लोग थे, अगर वे महात्मा गांधी की तारीफ नहीं करते हैं और उनके बारे में अच्छा नहीं बोलते हैं, तो यह समझ में आता है."

गांधी तस्वीर सरकार महात्मा नोटों उन्होंने विचारधारा तुषार आभारी करेंसी सत्ताधारी इतिहास प्रपौत्र सोमवार भारतीय mahatma gandhis great grandson tushar gandhi say would grateful bapus picture removed notes
Related Articles