Political News

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी में दिखी दरार, गहराया संकट

Published On July 17, 2022 04:50 PM IST
Published By : Mega Daily News

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. शनिवार को खबर आई कि छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री टी एस सिंहदेव ने पंचायत और ग्रामीण विभाग से इस्तीफा दे दिया है. अब इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम बघेल ने कहा है कि उन्हें अभी तक मंत्री टी एस सिंहदेव का पंचायत विभाग से इस्तीफा नहीं मिला है और उन्हें इस्तीफा देने के उनके फैसले की जानकारी मीडिया से मिली है.

स्वास्थ्य मंत्री के पद पर बने रहेंगे

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस में बघेल और सिंहदेव के बीच खींचतान चल रही है तथा सिंहदेव ने शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा दे दिया. वो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और जीएसटी विभागों के मंत्री बने रहेंगे.

मीडिया के जरिए मिली जानकारी- CM बघेल

इस घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें मंत्री के कदम के बारे में मीडिया के जरिए पता चला और इस्तीफा मिलने के बाद ही वह इस पर विचार करेंगे. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, ‘मैंने उनसे बात नहीं की है. मैंने उन्हें बीती रात फोन करने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.’

विधायक दल की बैठक बुलाई

बघेल ने रविवार शाम सात बजे राज्य विधायक दल की बैठक बुलाई है, जो मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर होगी. इसमें 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव और 20 जुलाई से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के मानसून सत्र पर चर्चा की जाएगी. यहां पार्टी के एक नेता ने बताया कि सिंहदेव के एक विभाग से इस्तीफा देने के बाद की राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी.

मंत्री सिंहदेव ने इस्तीफे में किया ये दावा

सिंहदेव ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने इस्तीफे में दावा किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर लोगों के लिए एक भी मकान नहीं बनाया गया और ‘बार-बार अनुरोध’ के बावजूद निधि आवंटित नहीं की गई.

सिंहदेव मंत्री इस्तीफा विभाग मुख्यमंत्री उन्हें छत्तीसगढ़ पंचायत मीडिया कांग्रेस पार्टी शनिवार ग्रामीण स्वास्थ्य विधायक rift congress party chhattisgarh crisis deepened
Related Articles