Political News

शरद पवार, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस तीनों एक मंच पर, इसे लेकर शिंदे ने ठाकरे पर कसा ये तंज

Published On October 20, 2022 09:29 AM IST
Published By : Mega Daily News

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने बुधवार को मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के चुनावों की पूर्व संध्या पर आयोजित विशेष रात्रि भोज में शिरकत की और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता आशीष शेलार के साथ मंच साझा किया.

उड़ सकती है कुछ लोगों की नींद: एकनाथ शिंदे

शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ मंच साझा करने को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने उद्धव ठाकरे गुट पर निशाना साधा और कहा कि इससे कुछ लोगों की रातों की नींद उड़ सकती है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इसे पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की ओर इंगित टिप्पणी माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने इस मौके पर कहा, 'शरद पवार (Sharad Pawar), देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और शेलार एक ही मंच पर... इससे कुछ लोगों की रातों की नींद उड़ सकती है. लेकिन, यह राजनीति करने की जगह नहीं है. हम सभी खेल के प्रशंसक और समर्थक हैं. इसलिए हम अपने राजनीतिक मतभेदों के बावजूद खेल के विकास के लिए साथ आए हैं.'

सत्ता परिवर्तन के बाद पहली मुलाकात

महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और शरद पवार (Sharad Pawar) की पहली मुलाकात है. बता दें कि कुछ महीने पहले एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के साथ बगावत कर भाजपा के सहयोग से नई सरकार का गठन किया था. इससे पहले महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार थी.

एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री sharad eknath कांग्रेस पार्टी pawar महाराष्ट्र लोगों shinde राष्ट्रवादी ncp पूर्व देवेंद्र devendra fadnavis together one stage took jibe thackeray
Related Articles