Political News

राहुल गांधी ने मोदी पर किया करारा हमला तो स्मृति ईरानी ने यूं दिया जवाब, की बोलती बंद

Published On February 08, 2023 09:47 AM IST
Published By : Mega Daily News

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर संसद में करारा हमला बोला ऐसा पलटवार करते हुए बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगा दी इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी के हमले को लेकर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि जिन्हें अमेठी ने 'मैजिक' दिखाया है उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए यह आरोप भी लगाया कि 'परिवार' ने अमेठी में कई ऐसी जमीनों को अपने कब्जे में ले लिया, जिन्हें फाउंडेशन या फैक्टरी के लिए आवंटित किया गया था. उनका इशारा गांधी परिवार की तरफ था. स्मृति ईरानी ने कहा कि आज एक सज्जन जिन्हें अमेठी ने ‘मैजिक’ दिखाया और चार विधानसभा सीट पर जिनकी जमानत जब्त हुई है उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का इशारा 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी की हार और अपनी जीत की ओर था. उन्होंने महिला स्वयंसेवी समूहों के लिए आवंटन का उल्लेख करते हुए कहा कि साल 2009 से साल 2014 के बीच स्वयंसेवी समूहों को करीब 80 हजार करोड़ रुपये की राशि दी गई. साल 2014 से साल 2022 तक यह राशि बढ़ाकर 4.93 लाख करोड़ रुपये की गई.

स्मृति ईरानी ने कहा कि साल 1981 में एक फाउंडेशन ने अमेठी में 40 एकड़ की जमीन ली. वहां पर कहा गया कि हम अमेठी की जनता के लिए मेडिकल कॉलेज बना देंगे. 623 रुपये किराया दिया गया, उस जमीन पर परिवार ने अपने लिए गेस्टहाउस बनवा लिया. उन्होंने दावा किया कि अमेठी में ‘गांधी परिवार’ के अस्पताल ने एक व्यक्ति का इलाज नहीं किया और वापस लौटा दिया क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत का कार्ड था. बाद में उस व्यक्ति की मौत हो गई.

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि अमेठी में एक फैक्टरी के लिए जमीन ली गई. अचानक यह जमीन फाउंडेशन को दी गई. बाद में परिवार ने जमीन खाली नहीं की. किसान अदालत जाता है और जमीन खाली करने का आदेश लाता है. आज भी वो जमीन पर बैठे हुए हैं. आज ये गरीब की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि हज की नई नीति कल आई है, जब कांग्रेस सरकार थी, तब हज के लिए आवेदन के वास्ते पैसा देना पड़ता था. अब किसी को आवेदन का पैसा नहीं देना पड़ेगा, यह मोदी सरकार ने सुनिश्चित किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीति के कारण हज पर प्रतिव्यक्ति 50 हजार रुपये की बचत हो रही है.

ईरानी ने कहा कि महिलाओं से जुड़े बजट में 130 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. स्मृति ईरानी ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कुछ पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी जी ने संकल्प किया है, इसलिए वह कीमत चुकाते हैं.

अमेठी ईरानी उन्होंने स्मृति गांधी प्रधानमंत्री रुपये कांग्रेस राहुल जिन्हें किया फाउंडेशन परिवार सरकार पलटवार rahul gandhi made befitting attack modi smriti irani replied like stopped speaking
Related Articles