Political News

कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष:पार्टी नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए इन नेताओं को बताई अपनी पहली पसंद बताई

Published On August 28, 2022 11:47 PM IST
Published By : Mega Daily News

अटकलों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और मतगणना के साथ नतीजे की घोषणा दो दिन बाद 19 अक्टूबर को होगी. कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की ऑनलाइन बैठक में चुनाव कार्यक्रम को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई. गुलाम नबी आजाद के अचानक इस्तीफे और उनके चुभने वाले पत्र के बाद पार्टी द्वारा यह बड़ा कदम सामने आया है. सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद अब पार्टी नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी पहली पसंद बताई है.

हरीश रावत ने इस नाम पर लगाई मुहर

बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी जल्द ही अगले कांग्रेस अध्यक्ष होंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही राहुल जी कांग्रेस के अध्यक्ष होंगे. हम सभी पार्टी कार्यकर्ता उम्मीद करते हैं और राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष का पद स्वीकार करने का अनुरोध करते हैं. ऑनलाइन सीडब्ल्यूसी बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की. वो अभी स्वास्थ्य जांच के लिए विदेश में हैं. पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी सोनिया गांधी के साथ हैं.

सलमान खुर्शीद के लिए राहुल एकमात्र पसंद

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी रविवार को कहा कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी 'पहली' और 'एकमात्र' पसंद हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद यह बात कही. खुर्शीद ने यह भी कहा कि विदेश से आने के बाद गांधी को अध्यक्ष पद संभालने के लिए मनाने की कोशिश की जाएगी. यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी पार्टी नेताओं की पसंद हैं, तो खुर्शीद ने कहा, 'सच कहूं तो जिस किसी से भी मैंने बात की है या जिनकी राय को मैंने महसूस किया है, उसके हिसाब से वह पहली और एकमात्र (पसंद) हैं.'

'राहुल गांधी को शीर्ष पद पर देखना चाहते हैं'

कांग्रेस कार्य समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य खुर्शीद ने कहा कि इससे ज्यादा बातचीत नहीं हुई...हमें इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि वह हमारा अनुरोध स्वीकार करेंगे या नहीं. आज इस पर बात करना संभव नहीं था क्योंकि यह बैठक केवल कार्यक्रम को लेकर थी और ऐसा करना बहुत मुश्किल था क्योंकि यह एक हाईब्रिड बैठक थी. खुर्शीद ने कहा कि जब वह वापस आएंगे तो मुझे यकीन है कि हम उन्हें मनाना चाहेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता तथा नेता, पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा व्यक्त की गई भावना को साझा करते हैं, जिन्होंने शनिवार को कहा था कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के लिए मनाया जाएगा क्योंकि पार्टी में उनके अलावा ऐसा कोई नहीं है, जिसकी पूरे भारत में अपील है. खुर्शीद ने कहा कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी को शीर्ष पद पर देखना चाहते हैं.

17 अक्टूबर को होगा चुनाव

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी. जबकि नामांकन दाखिल करना 24 सितंबर से शुरू होगा और 30 सितंबर तक चलेगा. चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और इसके नतीजे 19 अक्टूब को आएंगे पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने सीडब्ल्यूसी की लगभग 30 मिनट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा.

पार्टी अध्यक्ष गांधी कांग्रेस राहुल चुनाव खुर्शीद अक्टूबर कार्यक्रम सीडब्ल्यूसी वरिष्ठ कार्यकर्ता क्योंकि सितंबर रविवार kaun banega congress president party leaders told first choice post
Related Articles