Political News

बीजेपी ने गुजरात में रिकॉर्ड जीत के बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया, इन चेहरों को मिल सकती है कैबिनेट में जगह

Published On December 11, 2022 08:33 PM IST
Published By : Mega Daily News

गुजरात में रिकॉर्ड सीटों के साथ जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी के हौसले बुलंद हैं. पार्टी ने शनिवार को अपना विधायक दल का नेता भी चुन लिया और अब 12 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह का इंतजार है. गुजरात के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुन लिया. इसके बाद पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर गुजरात में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी भूपेंद्र पटेल के साथ राजभवन तक गए. विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने के तुरंत बाद पटेल राजभवन पहुंचे थे.

182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में बीजेपी को 156 सीटों पर जीत मिली है. बंपर जीत के बाद पार्टी की तरफ से सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया गया है. अब गुजरात में सबसे ज्यादा किसी चीज की चर्चा है तो वो ये कि पटेल के कैबिनेट में किन चेहरों को जगह मिलेगी.

गुजरात के संभावित कैबिनेट की लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट में हर्ष सांघवी, अल्पेश ठाकोर, जीतू वाघाणी, किरीटसिंह राणा और कनू देसाई समेत कुल 25 नाम शामिल हैं. हालांकि, इस लिस्ट में हार्दिक पटेल का नाम नहीं होना हैरान करता है.

संभावित कैबिनेट में कौन से चेहरे शामिल?

गुजरात की नई कैबिनेट में कई युवा चेहरों को शामिल किए जाने की बातें जोरों पर हैं. संभावित कैबिनेट लिस्ट के मुताबिक किरीट सिंह राणा, कनू देसाई, ऋषिकेश पटेल, कुंवरजी बावलिया, रमनलाल वोरा, गणपत वसावा, नरेश पटेल, हर्ष सांघवी, बालकृष्ण शुक्ला को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. इनके अलावा जयेश रादडिया, शंभुप्रसाद टुंडिया, मौलू बेरा, अल्पेश ठाकोर, जीतू वाघाणी, मनीषा वकील और भानु बाबरिया के नामों पर भी चर्चा हुई.

जानकारी के मुताबिक, गुजरात के नई कैबिनेट में हीरा सोलंकी, दर्शना वाघेला, शंकर चौधरी, निकुल पटेल, पंकज देसाई, दर्शना देशमुख, पीसी बरंडा, जगदीश विश्वकर्मा और कौशिक वेकरिया भी नई कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं.

गुजरात के 18वें सीएम के रूप में शपथ लेंगे पटेल

भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड मैदान में किया जाएगा. पार्टी ने पटेल को विधानसभा चुनाव से एक साल पहले ही मुख्यमंत्री बनाया था. उन्होंने विजय रूपाणी की जगह ली थी.

गुजरात कैबिनेट पार्टी लिस्ट सीटों विधायक मुख्यमंत्री भूपेंद्र संभावित पटेल दिसंबर ग्रहण समारोह बीजेपी सरकार bjp stakes claim form government record seats gujarat faces may get place cabinet victory
Related Articles