Madhya Pradesh

Sehore Pandit Pradeep Mishra : अंतरराष्ट्रीय कथावाचक ने लोगों से की ये भावुक अपील, क्या कहा सुनें

Published On July 22, 2022 11:13 AM IST
Published By : Mega Daily News

सीहोर। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक Sehore Pandit Pradeep Mishra  सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने मध्यप्रदेश में 15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक चलाए जा रहे “कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव” के अंतर्गत पात्र नागरिकों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की।

GOOGLEADBLOCK

आप को बता दें कि प्रदेशवासियों के लिए कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान गुरुवार 21 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। ये निःशुल्क बूस्टर डोज अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। हर 15 दिन में टीकाकरण के लिए महाअभियान भी चलाया जाएगा। केंद्र सरकार ने 75 दिनों के लिए जनता के लिए बूस्टर डोज फ्री किया है। विभाग के साथ साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रदेश के नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में खुद को वैक्सीनेट कराने की अपील की गई है।

 

बूस्टर जुलाई सितंबर वैक्सीन नागरिकों अभियान चलाया जाएगा ज्यादा सीहोर अंतरराष्ट्रीय कथावाचक sehore pandit pradeep mishra international narrator made passionate appeal people listen said
Related Articles