Madhya Pradesh

MP Heavy Rain Alert : 12 जुलाई से एक्टिव होगा नया मौसम तंत्र, तीन दिनों तक इन जिलों में होगी जमकर बारिश

Published On July 10, 2023 11:00 AM IST
Published By : Mega Daily News

भोपाल। MP Weather Heavy Rain Alert:  एमपी में मानसून मेहरबान हो चला है। मौसम विभाग ने सोमवार को मध्यप्रदेश के 29 जिलों में अतिभारी बारिश (Very Heavy Rain Alert) की चेतावनी दी है। जिसमें सागर, जबलपुर सहित 29 जिले शामिल हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 12 जुलाई से नया मौसम ​तंत्र एक्टिव (New Weather System Active In MP) हो रहा है। जिसके चलते बारिश से निजाद नहीं मिलेगी।

इसी के साथ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhoapl) सहित 9 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें अरब सागर में बना स्टांग सिस्टम एक्टिव हो चुका है। जिसका असर भोपाल में भी दिखाई दे रहा है।

इन जिलों में कहीं-कहीं बारिश -(MP Heavy Rain Alert) – 

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, अशोकनगर, शिवपुरी, गुना में कहीं-कहीं बारिश की चेतावनी जारी की है।

5 दिन तक अति भारी बारिश का अलर्ट- (MP 5 Days Heavy Rain Alert)-

मौसम केंद्र भोपाल, नर्मदापुरम में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। (MP Heavy Rain Alert-Weather Update) साथ ही इसमें सीहोर, विदिशा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें रीवा चंबल और शहडोल संभाग शामिल हैं। इन क्षेत्रों में हेवी रेन के साथ वर्षा और गरज चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना है। दतिया, धार, मुरैना, गुना, बैतूल, भिंड, राजगढ़, खंडवा, अशोकनगर, झाबुआ, बुरहानपुर, उज्जैन, नीमच, सतना, अनूपपुर, रतलाम, शहडोल, मंडला, टीकमगढ़, शाहजहांपुर, डिंडोरी, बालाघाट, देवास, छतरपुर, आगर मालवा, मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। आपको बता दें कि 65.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर के बीच बारिश होने पर उसे भारी बारिश का दर्जा दिया जाता है।

12 जुलाई से नया मौसम तंत्र होगा एक्टिव –

मौसम विज्ञानियों की मानें तो बीते दिनों अरब सागर में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने के बाद मध्यप्रदेश में 12 जुलाई से एक बार फिर नया मौसम तंत्र एक्टिव होने से भारी बारिश (Heavy Rain Alert) से फिलहाल लोगों को निजाद नहीं मिलने वाली। यानि आने वाले 4 से 5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

जबलपुर में नर्मदा नदी में बहे युवकों का रेस्क्यू : 

जबलपुर में नर्मदा के तेज बहाव के बीच घंटों फंसे रहे चार युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इन्हें बचाने के लिए होमगार्ड और NDRF की टीमों ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पानी के बहाव के कारण टीमों को इनका रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। युवकों की पहचान संतोष, मनीष, शुभम और अमित के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सभी युवक गढ़ा पुरवा के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि चारों युवक 9 जुलाई की शाम 4 बजे मछली पकड़ने के लिए भेड़ाघाट के गोपालपुर पहुंचे थे। यहां वे सिद्ध बाबा मंदिर के रास्ते से होते हुए जलधार के बीच पुहंच गए। थोड़ी ही देर में यहां पानी का बहाव तेज हो गया और वे टापू पर ही फंस गए थे।

मौसम विभाग की चेतावनी- MP Weather Update:

मौसम विभाग ने गरज चमक को लेकर सावधानियां भी जारी की हैं। जिसके अनुसार घर के अंदर रहें।
यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
सुरक्षित आश्रय लें।
पेड़ों के नीचे शरण न लें।
कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें।
उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।
तेज वर्षा के दौरान घर के अंदर रहें। खिड़किया और दरवाजे बंद करें।
यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
भारी वर्षा के समय सुरक्षित आश्रय लें।
पेड़ों के नीचे शरण न लें।
मौसम चेतावनी व सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें।

एमपी में भारी बारिश के बाद प्रशासन अलर्ट, बाढ़ कंट्रोल रूम का फोन नंबर भी जारी- (Badh Control Helpline Number) :

MP में भारी बारिश के बाद जिला प्रशासन एलर्ट गया है। इसके बाद राजधानी में बाढ़ नियंत्रण कक्ष को एक्टिव किया गया है, जिसके अनुसार अब 15 अक्टूबर तक बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा, इसमें फायर ब्रिगेड स्टेशन फतेहगढ़ में नियंत्रण कक्ष बनाया गया। तो वहीं भोपाल में बाढ़ और अतिवृष्टि से निपटने टीम तैनात रहेगी।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिए दो अफसरों की नियुक्ति की गई है।

बाढ़ कंट्रोल रूम का फोन नंबर भी जारी-

बाढ़ से निपटने के लिए कंट्रोल रूम का फोन नंबर भी जारी कर दिया गया है।

0755-2540220 , 0755-2701401 और 0755-2542222

 

बारिश एक्टिव heavy विभाग जिलों चेतावनी अनुसार जुलाई वर्षा नियंत्रण weather मध्यप्रदेश alert जबलपुर जिसके mp rain new system active july 12 heavily districts three days
Related Articles