Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश : भोपाल रेलवे स्टेशन में यात्रियों के सामान के लिए डिजिटल लॉकर की सुविधा

Published On October 14, 2022 12:30 PM IST
Published By : Mega Daily News

मध्य प्रदेश (भोपाल) रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को अब सामान लेकर भटकने की जरूरत नहीं है। सामान रखने के लिए होटल की भी जरूरत नहीं है।रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शुरू की गई डिजिटल लॉकर सुविधा के लिए यात्रियों को सामान्य पहले 24 घंटे के लिए 15 रुपए और अगले 24 घंटे के लिए 20 रुपए प्रति सामान देने होंगे ।इसी प्रकार अगले 24 घंटे के लिए 30 रुपए प्रति सामान देना होगा।

GOOGLEADBLOCK

यात्री लॉकर की चाबी अपने साथ ले जा सकेंगे। पहले ट्रेन के लेट होने या काम से रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद यात्रियों को अपना सामान रखने के लिए होटलों का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन डिजिटल लॉकर के आने से यात्रियों को अपने सामान की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
उक्त सेवा से 10 वर्ष में रेलवे को एक करोड़ रुपये के राजस्व मिलने का अनुमान है, इस राशि से यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा।

सामान यात्रियों रेलवे स्टेशन जरूरत डिजिटल प्रति यात्री प्रदेश भोपाल भटकने हैरेलवे सुविधा सामान्य होंगे madhya pradesh digital locker facility passengers luggage bhopal railway station
Related Articles