Madhya Pradesh
Gold - Silver Price in MP : इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी
अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक और मौद्रिक नीति की घोषणा की इंतजार के बीच देशभर के सराफा बाजार में कामकाज सुस्त चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में भी सटोरियों की रुचि नहीं होने और निवेशकों की भी खरीदी कमजोर रहने से सोने-चांदी वायदा में विशेष तेजी की स्थिति नहीं बन पा रही है। भारतीय बाजार में भी वैवाहिक सीजन नहीं होने के कारण गहनों में कामकाज बेहद कमजोर है। ज्वेलर्स भी गिरते दामों की वजह से सोने-चांदी की खरीदी से पीछे हटे हुए हैं। बुधवार को इंदौर में दोनों धातुओं में आंशिक मंदी रही और सोना एक बार फिर 52 हजार के नीचे पहुंच गया।
इंदौर में सोना केडबरी आंशिक घटकर 51950 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी भी घटकर 55550 रुपये प्रति किलो रह गई। हालांकि विदेश में डालर की दर कुछ कमजोर बताई गई। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1721 नीचे में 1713 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 18.72 नीचे में 18.55 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट
चांदी चौरसा 56000, टंच 56100, सोना स्टैंडर्ड 52250 रवा 52200 रुपये। (आरटीजीएस भाव)
उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट
उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 52050, सोना रवा 51950, चांदी पाट 56200, चांदी टंच 56100, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।