Investment

इस शेयर में है काफी दम, यह करेगा आपको मालामाल बनाएगा करोड़पति

Published On April 17, 2022 10:15 PM IST
Published By : Mega Daily News

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. शेयर बाजार के निवेशकों की नजर शेयर बाजार के 'बिग बुल' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो पर हमेशा ही रहती है. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे ही शेयर के बारे में जिसमें राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है. 69.60 रुपये के इस शेयर में काफी दम है.

बिग बुल की हिस्सेदारी

राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाला यह स्टॉक है- मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग कंपनी एनसीसी लिमिटेड (NCC limited) का. दरअसल राकेश अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो के जरिए एनसीसी लिमिटेड में हिस्सेदारी बढ़ाई है. यानी इस शेयर में राकेश की बड़ी हिस्सेदारी है. आइए जानते हैं इस शेयर के इतिहास और आगे की चाल के बारे में.

जानिए कितने रुपये का है शेयर?

अब बात करते हैं इस शेयर की कीमत की. बीएसई पर एनसीसी के शेयर बुधवार को 0.71की गिरावट के साथ 69.60 रुपये पर बंद हुए. इसके बाद से बाजार में अवकाश है. यानी मौजूदा कीमत पर एनसीसी का बाजार मूल्यांकन 4,244.53 करोड़ रुपये है. एक साल में इस स्टॉक में अच्छा सुधार देखने को मिला है. 

बाजार राकेश झुनझुनवाला रुपये एनसीसी निवेश हिस्सेदारी jhunjhunwala पोर्टफोलियो 6960 स्टॉक लिमिटेड निवेशकों rakesh हमेशा stock lot power make millionaire
Related Articles