ऐसे समय जब शेयर बाजार बिकवाली के दौर में है इस समय भी कुछ शेयरों ने अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है। टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) एक ऐसा स्टॉक है जो पिछले दो सालों में 14 गुना तक बढ़ गया है। शुक्रवार को यह शेयर बीएसई (BSE) पर यह शेयर 447.95 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी ने हाल ही में सांख्य लैब का अधिग्रहण किया है।
GOOGLEADBLOCK
दिग्गज निवेशक विजय केडिया सपोर्टेड टेलीकॉम गियर फर्म का शेयर प्राइस 22 मई 2020 को ₹31.15 से बढ़कर 8 जुलाई को 447.95 रुपये का हो गया है। इस अवधि में इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को 1338.04का भारी रिटर्न मिला है। बता दें कि इसी अवधि के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 76 फीसदी चढ़ा है। तेजस नेटवर्क शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने मई 2020 में इस काउंटर में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज ₹14.38 लाख का फायदा होता।
GOOGLEADBLOCK
बता दें कि तेजस नेटवर्क्स में टाटा संस का कंट्रोल है। यह कंपनी टेलीकाॅम सर्विस प्रोवाइडर, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, यूटिलिटीज, डिफेंस और सरकारी फर्मों को नेटवर्किंग प्रोडक्ट को डिजाइन, विकसित और बेचता है। जुलाई 2021 में टाटा संस की सहायक कंपनी पैनाटोन फिनवेस्ट ने लगभग 1,850 करोड़ रुपये में तेजस नेटवर्क में 43.3हिस्सेदारी खरीदी। बीएसई पर नए शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, टाटा संस और उसकी सहायक कंपनियों पैनाटोन फिनवेस्ट और आकाशस्थ टेक्नोलॉजीज की कंपनी में 52.45हिस्सेदारी है। इस साल अप्रैल में, तेजस नेटवर्क को स्टेबल आउटलुक के साथ ICRA से अपग्रेड मिला।
GOOGLEADBLOCK
तेजस नेटवर्क्स ने कहा कि उसने सांख्य लैब्स (Saankhya Labs) में 276.24 करोड़ रुपये में 62.65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके बाद शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बता दें कि इस अधिग्रहण से भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने ग्राहक आधार को जोड़ने के अलावा अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में 5जी ओरान, 5जी सेलुलर ब्रॉडकास्ट और सैटेलाइट संचार प्रोडक्ट्स को जोड़कर तेजस नेटवर्क की वायरलेस पेशकशों को बढ़ाने की उम्मीद है।