Investment

270 रुपये के अप्रेरल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का यह शेयर शुरुआती कारोबार में 50,000 रुपये तक पंहुचा

Published On August 13, 2022 12:28 AM IST
Published By : Mega Daily News

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी बाजार में निवेश कर करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपके लिए धैर्य बनाए रखना बहुत जरूरी है. कई मल्टीबैगर शेयर ऐसे हैं जिन्होंने निवेशकों को अर्श से फर्श पर पहुंचा दिया है. पेज इंडस्ट्रीज के शेयर (Page Industries stock) भी ऐसा ही शेयर हैं जिसनें आज शुक्रवार को दिन में पहली बार 50,000 रुपये पर पहुंच गया. इस स्टॉक के तिमाही नतीजों के बाद अप्रेरल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का यह शेयर शुरुआती कारोबार में 50,000 रुपये के अंक को टच कर लिया है, यानी ऑल टाइम हाई पर है यह स्टॉक.

ऑल टाइम हाई पर जादुई शेयर 

इस शेयर के टॉप पर जाने क बाद थोड़ी बिकवाली देखने को मिली और इंट्रा डे में कंपनी के शेयर 0.100यानी 49 रुपये की तेजी के साथ 49,059.90 रुपये पर कारोबार कर रह था, लेकिन इस शेयर का सफर शानदार रहा है. पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही के लिए अपने नेट प्राॅफिट में 207 करोड़ की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है. इसके बाद इसके रेवेन्यू 1,341 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इतना ही नहीं, ब्रोकरेज हाउस ने भी तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर 52,000 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी निवेश के नए रास्ते पर है, और इसलिए आने वाले समय में इसमें शानदार तेजी देखने को मिल सकती है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग देते हुए इसका टारगेट ₹ 51,900 रखा है.

क्या करती है कंपनी?

अब बात करते हैं क्या करती है यह कंपनी? पेज इंडस्ट्रीज इनरवियर के मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल बिक्री का कारोबार करती है, जिसके चलते कंपनी का मजबूत मार्केट है. कंपनी के पास भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालदीव, भूटान और संयुक्त अरब अमीरात में जॉकी इंटरनेशनल का स्पेशली लाइसेंस है. इसके पास भारतीय बाजार के लिए स्पीडो इंटरनेशनल समेत का बिजनेस लाइसेंस है. ये शेयर मार्च 2007 में महज 270 रुपये में लिस्टेड हुआ था. यानी 15 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 18110से अधिक बढ़ गया है.

रुपये कंपनी बाजार इंडस्ट्रीज स्टॉक तिमाही कारोबार शानदार निवेशकों जरूरी निवेश मल्टीबैगर 50000 पहुंच नतीजों share apparel manufacturing company rs 270 reached 50 000 early trade
Related Articles