अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर पिछले एक साल में 62.51चढ़ गया है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर चार्ट पैटर्न के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में तेजी जारी रहने रहेगी। 27 अप्रैल 2022 को स्टॉक 2420 रुपये के साथ 52-वीक हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में बाजार में आई बिकवाली के चपेट में पड़ गया और शेयरों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, हाल में आई तेजी ने स्टॉक को 50-डीएमए से ऊपर पहुंचा दिया जो एक सकारात्मक संकेत है।
GOOGLEADBLOCK
एक्सपर्ट का सुझाव है कि शॉर्ट-टर्म में यह शेयर 2800 रुपये के संभावित टारगेट पर पहुंच सकता है। इस स्टॉक को अभी खरीद सकते हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर अभी 2,265 रुपये पर हैं। यानी अभी दांव लगाने से 23.62का फायदा हो सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, अगले 6 महीनों में यह शेयर 52-वीक के नए हाई पर होंगे।
GOOGLEADBLOCK
आपको बता दें कि कोल इंडिया लिमिटेड (CIL ) के पहले कोयला आयात का टेंडर गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को मिलना लगभग तय है। दरअसल, कोल इंडिया (Coal india) के लिए कोयला आयात करने के लिए अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने सबसे कम दर पर बोली लगाई है। बता दें कि यह टेंडर कोल इंडिया ने पावर जेनरेशन कंपनियों की तरफ से जारी किया था।
GOOGLEADBLOCK
बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सब्सिडियरी कच्छ कॉपर लिमिटेड (KCL) कॉपर रिफायनरी प्रोजेक्ट की स्थापना कर रही है। इसके लिए अडानी ग्रुप को एसबीआई समेत 6,071 करोड़ रुपये की कर्ज दी जाएगी। बता दें कि कॉपर मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में कदम रखने वाले अडानी ग्रुप ने गुजरात के मुंद्रा में दस लाख टन के सालाना प्रोडक्शन वाली यूनिट की स्थापना कर रही है।