Investment

ये हैं गौतम अडानी के NRI भाई विनोद शांतिलाल अडानी, जो कमाते है 102 करोड़ रुपये प्रतिदिन

Published On September 23, 2022 01:03 AM IST
Published By : Mega Daily News

देश ही नहीं दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के दूसरे नंबर पर काबिज हुए हैं. आईआईएफएल हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 (IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022) के अनुसार, गौतम अडानी की हर दिन की कमाई 1612 करोड़ रुपये है. हुरुन द्वारा जारी किए सूची के मुताबिक गौतम अडानी के भाई विनोद शांतिलाल अडानी (Vinod Shantilal Adani) सबसे अमीर अप्रवासी भारतीय (Non-Resident Indian) हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में.

5 साल में 850 बढ़ी संपत्ति

गौतम अडानी के भाई विनोद शांतिलाल अडानी दुबई में रहते हैं और वे दुबई, जर्काता और सिंगापुर में एक्टिव हैं. आपको बता दें कि उनकी संपत्ति में पिछले वर्ष 37,400 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इतना ही नहीं, विनोद शांतिलाल अडानी भारत के टॉप 10 अमीरों में छठे स्थान पर हैं. इसके अलावा बीते पांच वर्षों में उनकी संपत्ति में 850 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है. इस दौरान उनकी संपत्ति बढ़कर 1.69 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है.

इस हिसाब से दोनों अडानी भाईयों को संपत्ति को जोड़ दें तो उनके पास कुल 16.63 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है यानी हुरुन अमीरों की सूची के टॉप 10 लोगों की 40 फीसदी संपत्ति के बराबर है.

जानिए कितनी है कमाई ?

अब बात करते हैं शांतिलाल अडानी की तो IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 में कुल 94 अमीर अप्रवासी भारतीय शामिल हैं जिसमें विनोद शांतिलाल अडानी ने हर दिन के हिसाब से 102 करोड़ रुपये की संपत्ति जोड़ते हैं. वहीं, हिंदुजा ब्रदर्स 1.65 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इसके बाद आर्सलर मित्तल के लक्ष्मी निवास मित्तल 1.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

कहां रहते हैं विनोद शांतिलाल अडानी?

विनोद शांतिलाल अडानी 1976 भिवाड़ी में वी आर टेक्सटाइल्स नाम की कंपनी से पावर लूम स्थापित कर सफर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने सिंगापुर में शिफ्ट हुए और फिर 1994 में वे दुबई में रहने लगे और खाड़ी के देशों में अपने बिजनेस को बढाया. दुबई में उन्होंने चीनी, ऑयल, एल्यूमिनियम, कॉपर और आयरन स्क्रैप का बिजनेस किया.

अडानी संपत्ति करोड़ रुपये शांतिलाल विनोद अमीरों हुरुन स्थान दुनिया लिस्ट adani दूसरे wealth hurun gautam adanis nri brother vinod shantilal earns rs 102 crore per day
Related Articles