Investment

यह सरकारी कंपनी दे रही है 3 पर 1 बोनस शेयर, 28 रुपये से 130 के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

Published On August 16, 2022 11:14 AM IST
Published By : Mega Daily News

पावर सेक्टर की सरकारी इंफ्रास्ट्रक्टर फाइनेंस कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC Limited) अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। कंपनी, निवेशकों को 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, हर 3 शेयरों पर निवेशकों को 1 शेयर बोनस के लिए रूप में मिलेगा। पिछले एक महीने में आरईसी लिमिटेड के शेयरों में करीब 13 पर्सेंट का उछाल आया है। आरईसी लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) की सब्सिडियरी है। आरईसी लिमिटेड के शेयर 12 अगस्त 2022 को 137.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। 

इस हफ्ते है बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट

सरकारी कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC Limited) ने बोनस शेयर इश्यू की रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है। बोनस इश्यू की एक्स-डेट 17 अगस्त है, जबकि बोनस शेयर इश्यू की रिकॉर्ड डेट 18 अगस्त 2022 है। कंपनी अप्रूवल डेट से 2 महीने के भीतर बोनस इश्यू को कंप्लीट करना चाहती है। सरकारी कंपनी ने इससे पहले 28 सितंबर 2016 को 1:1 के रेशियो में निवेशकों को बोनस शेयर इश्यू किया था। 

28 रुपये से 130 के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

आरईसी लिमिटेड के शेयर 5 दिसंबर 2008 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 27.55 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 12 अगस्त 2022 को 137.10 रुपये पर बंद हुए हैं। आरईसी लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 168.70 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 109.70 रुपये है। पिछले एक साल में आरईसी लिमिटेड के शेयरों में करीब 10 पर्सेंट की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 6 पर्सेंट चढ़े हैं।

कंपनी आरईसी लिमिटेड रुपये इश्यू शेयरों निवेशकों अगस्त सरकारी पिछले महीने पर्सेंट हफ्ते रिकॉर्ड फाइनेंस government company giving 3 1 bonus share companys shares crossed 130 rupees 28
Related Articles