Investment

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हो सकता है, अगले महीने 38 फीसदी की दर से डीए मिलेगा

Published On September 21, 2022 12:43 AM IST
Published By : Mega Daily News

इस बार दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) की सैलरी में बंपर इजाफा हो सकता है. सितंबर के आखिर तक कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का तोहफा मिल सकता है. इसके साथ ही उनके खाते में 2 महीने के डीए का पैसा भी ट्रांसफर हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि किस दिन सरकार आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है-

28 सितंबर को हो सकता है ऐलान

सिर्फ कुछ दिन का इंतजार और है इसके बाद जल्द ही कर्मचारियों के खाते में मोटा पैसा आ सकता है. सूत्रों की मानें तो 28 सितंबर को सरकार इसका औपचारिक ऐलान कर सकती है. यानी नवरात्रि में आपको यह तोहफा मिल जाएगा. कर्मचारियों को अगले महीने 38 फीसदी की दर से डीए मिलेगा.

जुलाई से मिलेगा बढ़ा हुआ पैसा

आपको बता दें कर्मचारियों का नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से ही लागू होगा यानी कि आपको पिछले 3 महीनों का पैसा एरियर के रूप में मिलेगा और ये राशि आपके खाते में बढ़े हुए डीए के साथ ट्रांसफर कर दी जाएगी. कर्मचारियों का डीए All India Consumer price Index पर निर्भर करता है. इसके हिसाब से ही कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होता है. 

कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?

सैलरी बढ़ने की बात करें तो अगर किसी कर्मचारी की न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपये है और इसमें 38 फीसदी की दर से डीए दिया जाएगा तो बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपये का इजाफा हो जाएगा. यानी मंथली डीए में 720 रुपये का इजाफा होगा. इसके अलावा अगर आपकी बेसिक सैलरी 56900 रुपये है तो आपको 27312 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा.

कर्मचारियों सैलरी रुपये इजाफा तोहफा सितंबर ट्रांसफर केंद्रीय महीने सरकार जाएगा फीसदी मिलेगा जुलाई may bumper increase salary central employees next month da available rate 38 percent
Related Articles