Investment

शेयर मार्केट के बेताज बादशाह राकेश झुनझुनवाला का निधन, लाखों लोग सकते में

Published On August 14, 2022 11:25 AM IST
Published By : Mega Daily News

शेयर मार्केट के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है. वो देश के सबसे अमीर लोगों में से थे. स्टॉक मार्केट में उनके पोर्टफोलियो को लाखों लोग फॉलो करते थे.

दिग्गज शेयर निवेशक और अरबपति व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस ली। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। झुनझुनवाला को 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था और वह घर आ गए थे। उनके निधन की खबर से सब अचंभित हैं। उनके निधन की खबर ऐसे समय आई है जब हाल में उन्‍होंने अपनी एयरलाइन शुरू की है। इसका नाम आकासा एयर है।

 

झुनझुनवाला मार्केट राकेश अस्पताल बिगबुल लोगों स्टॉक पोर्टफोलियो लाखों दिग्गज निवेशक अरबपति व्यवसायी अंतिम मुंबई uncrowned king stock market rakesh jhunjhunwala passed away millions people could
Related Articles