Investment

Tata Steel Share Target Price : 125 रुपये पर जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, पैसे लगाने वालों को होगा जबरदस्त मुनाफा, एक्सपर्ट बुलिश

Published On August 01, 2022 12:30 PM IST
Published By : Mega Daily News

स्टॉक के एक्स-स्प्लिट के बाद टाटा स्टील के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 7.27की तेजी के साथ 107.65 रुपये पर बंद हुए। दो कारोबारी दिन में यह शेयर लगभग 10तक चढ़ गया। बता दें कि टाटा स्टील के शेयर 1:10 के रेशियो में एक्स-स्टॉक स्प्लिट हुआ था। इसमें प्रत्येक शेयर के लिए 10 शेयर दिए हैं। इसलिए, स्टॉक विभाजन के बाद टाटा स्टील के शेयर का मूल्य 1/10 से नीचे चला गया है। उदाहरण के लिए, कल शेयर स्प्लिट से पहले टाटा स्टील का शेयर 1,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था। फिलहाल शेयर 107.65 पर है।

GOOGLEADBLOCK

स्टाॅक स्प्लिट से पहले शेयर की कीमत

स्टाॅक स्प्लिट के बाद शेयर रखने वालों के लिए शेयरों की संख्या 10 गुना बढ़ गई है। इसी तरह, स्प्लिट से पहले के स्टॉक ने 16 अगस्त, 2021 को 52-सप्ताह के उच्च स्तर 1,534.60 रुपये और 23 जून, 2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 827.10 रुपये दर्ज किए थे। बीएसई की वेबसाइट से पता चलता है कि स्टॉक 16 अगस्त, 2021 को 52-वीक के हाई 153.46 रुपये और 23 जून, 2022 को 82.71 रुपये के 52-वीक के लो पर पहुंच गया था। 

125 रुपये है टारगेट प्राइस

आशिका ग्रुप के टेक्निकल रिसर्च हेड, तीर्थंकर दास ने कहा, "टाटा स्टील के शेयरों में पिछले एक महीने में तेजी बरकार है। लंबी अवधि के निवेशक स्टॉक को जमा कर सकते हैं। यह शेयर लगभग 125 रुपये तक पहुंच सकता है।'

 

रुपये स्टॉक स्टील स्प्लिट शेयरों 10765 स्टाॅक अगस्त 52सप्ताह 52वीक पहुंच एक्सस्प्लिट जबरदस्त देखने मिली tata steel share target price group go rs 125 invest get h
Related Articles