Investment

Super hit Business Idea : काले सोने का सुपरहिट बिजनेस, तुरंत बन जाएंगे करोड़पति, जानिए तरीका

Published On October 09, 2022 12:25 PM IST
Published By : Mega Daily News

अगर आप भी अपनी इनकम बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। इस बिजनेस को शुरू करके आप आसानी से हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं। आइए इस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं। अगर आप भी बड़े मुनाफे के साथ व्यापार करना चाहते हैं तो मुर्रा भैंस पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

GOOGLEADBLOCK

मुर्रा नस्ल को भैंस की नस्लों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है। भैंसों में, इस नस्ल का आकार अच्छा है और यह अन्य नस्लों की तुलना में अच्छा दूध देती है। इसलिए इसे ‘ब्लैक गोल्ड’ भी कहा जाता है। अगर आप जल्द ही करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आज ही काले सोने का कारोबार शुरू करें। मुर्रा भैंस पालन कर आप बंपर कमा सकते हैं। इसके जरिए आप डेयरी से जुड़ा बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

GOOGLEADBLOCK

ये भैंस अन्य नस्लों की भैंसों के मुकाबले ज्यादा दूध देती हैं इसलिए मुनाफा भी ज्यादा होता है। आपको बता दें कि एक मुराह भैंस एक दिन में 20 लीटर दूध दे सकती है। लेकिन अगर आप इन पर मेहनत करें तो इनकी अच्छी तरह से देखभाल करें, ये 30-35 लीटर तक दूध दे सकते हैं।

मुर्रा भैंस को आप दूर से भी देख सकते हैं। इस नस्ल का रंग गहरा काला होता है और सिर का आकार बहुत छोटा होता है। लेकिन उनका बाकी शरीर स्वस्थ रहता है। इनके सींग छल्ले के समान होते हैं। इनकी पूंछ भी अन्य भैंसों से लंबी होती है। ऐसी भैंसों को ज्यादातर हरियाणा, पंजाब जैसे इलाकों में पाला जाता है। इतना ही नहीं इसका उपयोग इटली, बुल्गारिया, मिस्र की डेयरी में भी किया जाता है। दूध और डेयरी उत्पाद बेचने के अलावा आप इन भैंसों को बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

इसकी लंबाई और कारण प्रजनकों को बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है। इस नस्ल की भैंसों की कीमत 4-5 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक होती है। इनकी कीमत सामान्य नस्ल की भैंसों से दुगनी होती है। अब बात करते हैं लाभ की। मुर्रा भैंस पालन कर आप बंपर कमा सकते हैं। इसके जरिए आप डेयरी से जुड़ा बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। ये भैंस अन्य नस्लों की भैंसों के मुकाबले ज्यादा दूध देती हैं इसलिए मुनाफा भी ज्यादा होता है। आपको बता दें कि एक मुराह भैंस एक दिन में 20 लीटर दूध दे सकती है। लेकिन अगर आप इन पर मेहनत करें तो इनकी अच्छी तरह से देखभाल करें, ये 30-35 तक दूध दे सकते हैं।

भैंसों बिजनेस मुर्रा ज्यादा नस्लों डेयरी चाहते रुपये अच्छा इसलिए मुनाफा लेकिन अच्छी googleadblock जुड़ा super hit business idea superhit black gold become millionaire immediately know way
Related Articles