Investment

Sukanya Samriddhi Yojana : नवरात्रि में अपने बेटी को दें 15 लाख का तोहफा, जानिए सरकार की ये खास स्कीम

Published On October 02, 2022 03:24 PM IST
Published By : Mega Daily News

Sukanya Samriddhi Yojana: आज के समय में हर कामगार व्यक्ति अपने परिवार का फ्युचर  सिक्योर करने के लिए कई स्कीम में निवेश करता है। वही सरकार इस समय कई स्कीम को संचालित कर रही जो कि खास है, जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम बेटियों के लिए  वरदान साबित हो रही है। इसमें कम निवेश के करने से मोटा रिटर्न पा सकते हैं। ऐसे में इसे नवरात्रि अपनी बेटी को कुछ पैसों को जोड़कर 15 लाख का तोहफा दे सकते हैं।  सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरू किया था। इसमें पैसे जमा करने पर आपको वर्तमान में 7।6 फीसदी तक का ब्याज मिलता है।

GOOGLEADBLOCK

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) का लाभ उठाने के लिए आप अपनी 10 साल से छोटी उम्र की बेटी का अकांउट ओपेन करवा सकते हैं  इसमें अधिकतम 2 बेटियों के लिए खाता खुलवाया जा सकता है। पैरेंट्स चाहें तो दोनों बेटियों के लिए अलग खाता खुलवा सकते हैं।

250 रुपये में शुरु करें SSY

सुकन्या समृद्धि योजना में पैरेंट्स अपने बेटियों के लिए 250 रुपये में खाता खुलवा सकते हैं। इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल अमाउंट में आप 250 रुपये से लेकर 1।5 लाख रुपये साल तक का निवेश कर सकते हैं। यह राशि एक बार बार में या फिर किश्तों में जमा कराया जा सकता है।

GOOGLEADBLOCK

SSY खाता में ऐसे मिलगें 15 लाख रुपये

यदि कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी के लिए 3000 रुपये महीने का खाता खुलवाता है तो 7।6 फीसदी ब्याज दर से वह 15 साल में करीब 9 लाख रुपये जमा करेगा। वहीं, 21 साल बाद उसे करीब 15 लाख  रुपये मिलेंगे।

कहां खुलवाएं SSY खाता
आप को बता दें कि Sukanya Samriddhi Yojana के तहत आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर अपनी बेटी के नाम से अकाउंट खुलवा सकते हैं। खाता खुलने के बाद 21 साल तक या बेटी के 18 साल होने के बाद उसकी शादी होने तक इसे चालू रखा जा सकता है। बेटी के 18 साल होने पर इस खाते से हायर एजुकेशन के लिए 50 फीसदी राशि निकाली जा सकती है।

SSY खाता के लिए  जरूरी डॉक्यूमेंट्स
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसके बिना खाता नहीं खोला जाता है। इसके अलावा माता-पिता का पहचान प्रमाण पत्र भी आवश्यक है।

SSY खाता में किए गए निवेश पर आपको इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80-C के तहत टैक्स पर भी छूट मिलती है। इसमें हर साल आप 1।5 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट पर छूट हासिल कर सकते हैं।

यहां से पढ़ें SSY खाता की जानकारी

इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://www.pnbindia.in/sukanya-account.html पर भी विजिट कर सकते हैं। यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

रुपये समृद्धि योजना स्कीम निवेश सुकन्या बेटियों इसमें samriddhi फीसदी खुलवा जानकारी sukanya व्यक्ति सरकार govt scheme give gift 15 lakhs daughter navratri know special government yojana
Related Articles