Investment

पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी 6000 रुपये की सब्सिडी, पीआईबी ने किया अलर्ट

Published On July 27, 2022 01:07 AM IST
Published By : Mega Daily News

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) और ईंधन की बढती कीमत के बीच ये खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल, तेल की कीमत लगातार आसमान छू रही है, ऐसे में इससे जुड़े कई मेसेज भी वायरल हो रहे हैं. अब इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) 6000 रुपये की सब्सिडी लेने का मौका दे रहा है. क्या आपने भी कोई ऐसी कोई पोस्ट देखी है. आइये आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला और कैसे आपको 6000 रुपये की सब्सिडी जीतने का मौका मिल रहा है.

तेल पर मिलेगी सब्सिडी 

रअसल, एक मेसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह बताया गया है कि इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) आपको 6000 रुपये की सब्सिडी लेने का मौका दे रहा है. इसके बाद इस मेसेज का फैक्ट चेक किया PIB ने. पीआईबी ने बताया है कि इंडियन ऑयल की वायरल पोस्ट में आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जा रही है, जिसका पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है. पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर इसकी पूरी जानकारी दी है.

PIB ने ट्वीट कर दी जानकारी 

पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के नाम से एक लकी ड्रा सोशल मीडिया पर वायरल है और व्यक्तिगत विवरण मांगने के बाद ₹6,000 का ईंधन सब्सिडी उपहार जीतने का मौका दे रहा है. पीआईबी ने फैक्ट चेक में बताया है कि यह लकी ड्रा पूरी तरह से फेक है. यह एक तरह का स्कैम है इसका इंडियन ऑयल से कोई भी मतलब नहीं है.

इस फेक मेसेज के झांसे में न आएं

इस पड़ताल के बाद पीआईबी ने अलर्ट किया है कि ऐसे फेक मेसेज के झांसे में नहीं आएं. पीआईबी के अनुसार, आपको बता दें कभी भी इंडियन ऑयल, बैंक या फिर किसी भी सरकारी योजना के लिए इस तरह से आपकी पर्सनल डिटेल्स नहीं मांगी जाती है. इसके साथ ही आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोई भी ऑफर या फिर स्कीम आपको ऑफिशियल वेबसाइट से देख कर ही कन्फर्म मानना चाहिए. 

पीआईबी ने किया अलर्ट

पीआईबी ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें. पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड करने को भी मना किया है.

पीआईबी इंडियन मेसेज वायरल सब्सिडी बताया रुपये फैक्ट ऑफिशियल जानकारी अलर्ट indian corporation पोस्ट जीतने subsidy rs 6000 available petrol diesel pib alerts
Related Articles