Investment

धमाकेदार शेयर : 3 रुपये से कम के इस स्टॉक का कमाल, दो साल में बना दिया एक लाख का 8 लाख रुपये

Published On July 20, 2022 08:06 PM IST
Published By : Mega Daily News

कोविड-19 (Covid-19) के कहर के बाद से ही शेयर बाजार में उथल-पुथल का दौर जारी है। रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच चल रहे युद्ध ने दुनिया भर के बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना दिया। लेकिन इस कठिन दौर में कुछ स्टाॅक ने अपने निवेश निवेशकों के भरोसे को कायम रखा और कम समय में ही छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस लिस्ट में त्रिवेणी ग्लास लिमिटेड (Triveni Glass Limited Share Price) का स्टाॅक भी शामिल है। बीते 27 महीने में इस स्टाॅक ने BSE में अपने निवेशकों को 716.73का रिटर्न दिया है। 

क्या त्रिवेणी ग्लास लिमिटेड के शेयर का इतिहास 

पिछले एक महीने एक दौरान कंपनी के शेयर की कीमत 24.80 रुपये से घटकर 23.00 रुपये के लेवल पर आ गई है। यानी 5.65की गिरावट इस दौरान देखने को मिली है। वहीं, इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी का यह स्टाॅक 8.32 रुपये से छलांग लगाकर 23.00 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। साल 2022 में इस स्टाॅक ने 181.25की छलांग लगाई है। बता दें, NSE में इस स्टाॅक की कीमत 20 मार्च 2020 को 2.81 रुपये थी। जोकि 5 जुलाई 2022 को 23.00 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। 

एक लाख के निवेश पर मिला कितना रिटर्न? 

जिस किसी निवेशक ने इस साल की शुरुआत में एक लाख का दांव त्रिवेणी ग्लास लिमिटेड के स्टाॅक पर लगाया होगा उसका रिटर्न बढ़कर आज 2.76 लाख रुपये से अधिक हो गया होगा। जबकि एक महीना पहले इस स्टाॅक पर भरोसा जताने वाले लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है। और उनका एक लाख रुपये घटकर 92 हजार रुपये हो गया है। ठीक इसी तरह 20 मार्च 2020 को इस स्टाॅक में एक लाख रुपये का निवेश करने वाले  का रिटर्न बढ़कर 8.18 लाख रुपये हो गया है। यानी महज 27 महीने में निवेशकों की किस्मत बदल गई। 

रुपये स्टाॅक रिटर्न निवेश निवेशकों त्रिवेणी ग्लास लिमिटेड महीने 2300 बाजार दौरान कंपनी छलांग पहुंच amazing stock less rs 3 made 8 lakh rupees one two years stunning
Related Articles