Investment

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 580 अंक चढ़ा

Published On August 11, 2022 01:42 PM IST
Published By : Mega Daily News

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच आईटी, वित्तीय और बैंकिंग शेयरों में जोरदार लिवाली से गुरुवार को इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 580 अंक चढ़ गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स 581.26 अंक या 0.99 फीसद की तेजी के साथ 59,398.55 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 159.80 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 17,694.55 पर पहुंच गया।

टॉप लूजर और टॉप गेनर कंपनियां

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स के सभी घटक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। टेक महिंद्रा 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सेंसेक्स पैक में टॉप स्थान पर रहा। इसके बाद विप्रो, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया

शेयर बाजारों में तेजी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपये में सीमाबद्ध कारोबार देखा गया। यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.22 पर खुला। फिर पिछले बंद के मुकाबले 6 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 79.31 पर आ गया। सुबह के शुरुआती कारोबार में यह 79.22 से 79.31 के सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था।

पिछले कारोबारी सत्र का हाल

आपको बता दें कि पिछले सत्र में 30-शेयर बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 35.78 अंक या 0.06 प्रतिशत कम 58,817.29 पर एक अस्थिर सत्र में समाप्त हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 9.65 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 17,534.75 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे, क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 1,061.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 97.18 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

कारोबार शुरुआती सेंसेक्स प्रतिशत मुकाबले अमेरिकी पिछले बाजार बाजारों शेयरों गुरुवार बेंचमार्क बीएसई एनएसई निफ्टी stock market volatility continues sensex rises 580 points early trade
Related Articles