ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे खराब संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर जम कर दिख रहा है. आज सुबह शेयर बाजार हरे निशान पर खुलने के बाद दिन भर उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार करता दिखा. आज मंगलवार को सेंसेक्स 192 अंक यानी 0.35फिसल कर 54,278 पर बंद हुआ तो निफ्टी 90 अंक यानी 0.56नीचे फिसल कर 16,211 पर बंद हुआ.

हरे निशान पर खुला था बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी द‍िन मंगलवार को शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुले. सुबह बाजार खुलने के साथ शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 107.98 अंक यानी 0.20 प्रत‍िशत की तेजी देखने को मिली और यह 54578.65 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 में 29.50 अंक यानी 0.18 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह 16331.40 पर खुला. लेकिन दिन भर की ट्रेडिंग सेशन में बाजार ने छलांग न लगाई और उतार-चढ़ाव के साथ ही ट्रेडिंग करता दिखा. हालांकि कि इस गिरावट के माहौल में भी कुछ शेयरों ने जहां बढ़िया मुनाफा दिया वहीं, ज्यादातर शेयर धड़ाम हो गए. 

77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के 30 में से 20 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार कर रहे थे. जबकि सुबह के सेशन में स्‍टॉक मार्केट में 1304 शेयर में खरीदारी का माहौल देखने को मिला. इसके अलावा 659 शेयर में ग‍िरावट द‍िखाई दी और 77 शेयरों में शुरुआती सेशन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.

सोमवार को शेयर बाजार का हाल

गौरतलब है कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स करीब 365 अंक लुढ़क गया. 30 शेयर वाला बीएसई सूचकांक कारोबार के अंत में 364.91 की गिरावट के साथ 54,470.67 प्‍वाइंट पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 109.40 अंक गिरकर 16,301.85 अंक पर आ गया.

वहीं, पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को डॉलर के मुकाबले ऑल टाइम लो हिट करने के बाद भारतीय रुपया में आज जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है.

Trending Articles