Investment

Share Market : टाटा के इस शेयर ने 1 लाख के बनाए 16 करोड़, 2 रुपये से 2500 के पार पहुंचे शेयर

Published On August 30, 2022 07:01 PM IST
Published By : Mega Daily News

टाटा ग्रुप के एक शेयर ने पिछले कुछ साल में लोगों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह शेयर टाइटन कंपनी (Titan Company) का है। टाइटन के शेयर पिछले कुछ साल में 2 रुपये से बढ़कर 2500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। टाइटन के शेयरों ने इस पीरियड में लोगों को 150000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2767.55 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1827.15 रुपये है। 

GOOGLEADBLOCK

1 लाख रुपये के बना दिए 16 करोड़ रुपये से ज्यादा

टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर 25 अक्टूबर 2001 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.57 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 29 अगस्त 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 2526.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने अक्टूबर 2001 को टाइटन कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 16.09 करोड़ रुपये होता। हमने अपने कैलकुलेशन में टाइटन कंपनी की तरफ से दिए गए बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट को शामिल नहीं किया है। 

GOOGLEADBLOCK

10 साल में कंपनी के शेयरों ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न 

टाइटन कंपनी के शेयर 24 अगस्त 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 221.95 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 29 अगस्त 2022 को बीएसई में 2526.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 11.38 लाख रुपये होता। पिछले 1 साल में टाइटन के शेयरों ने करीब 35 पर्सेंट का रिटर्न लोगों को दिया है। वहीं, पिछले 5 साल में टाइटन के शेयरों ने निवेशकों को 311 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।  

 

रुपये टाइटन कंपनी शेयरों रिटर्न पिछले स्टॉक लोगों पर्सेंट बॉम्बे एक्सचेंज अगस्त titan company हफ्ते share tata made 16 crores 1 lakh shares reached beyond rs2500 market rs 2 2500
Related Articles