Investment

Share Market : राकेश झुनझुनवाला को इस शेयर से एक झटके में हुआ ₹327 करोड़ का नुकसान, अचानक स्टॉक बेचने लगे लोग

Published On August 02, 2022 12:08 PM IST
Published By : Mega Daily News

 शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला को सोमवार को अपनी जनरल इंश्योरेंस फर्म स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance) कंपनी में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। पिछले महीने डबल डिजिट में बढ़ोतरी के बाद अगस्त में स्टार हेल्थ के शेयरों की शुरुआत बेहद धीमी रही और इसमें 5से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। Star Health का शेयर आज एनएसई पर 5.29गिरकर 707.65 रुपये पर बंद हुए। 

GOOGLEADBLOCK

वैल्यू के लिहाज से टाइटन के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक 

आपको बता दें कि झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में स्टार हेल्थ वैल्यू के लिहाज से टाइटन के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक है। बिग बुल कंपनी का प्रमोटर भी है। 30 जून, 2022 (Q1FY23) को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा के बाद सोमवार को स्टार हेल्थ के शेयरों में गिरावट आई। हालांकि, मौजूदा बिकवाली के बावजूद स्टार हेल्थ के शेयरों में आगे मजबूत संभावनाएं हैं क्योंकि विश्लेषक कंपनी के प्रोडक्ट्स और डिस्ट्रिब्यूटर प्रयासों के कारण 'बाय' रेटिंग दे रहे हैं। मौजूदा कीमत स्तर पर, कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹40,914.63 करोड़ है। पिछले महीने स्टार हेल्थ के शेयरों में लगभग 57की तेजी देखी गई थी।

झुनझुनवाला के पास कंपनी के 8 करोड़ से ज्यादा शेयर

30 जून, 2022 तक राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 8,28,82,958 इक्विटी शेयर या 14.39हिस्सेदारी है। उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के माध्यम से स्टार हेल्थ में 1,78,70,977 इक्विटी शेयर या 3.10भी हैं। झुनझुनवाला कपल के पास कंपनी के कुल 10,07,53,935 इक्विटी शेयर या 17.49हैं। राकेश अपने और पत्नी के पोर्टफोलियो का मैनेज करते हैं।

एक दिन में ₹326.95 करोड़ का नुकसान

सोमवार की गिरावट के कारण स्टार हेल्थ में बिग बुल की संपत्ति में एक ही दिन में लगभग ₹326.95 करोड़ (100,753,935 X ₹32.45) की गिरावट आई। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, स्टार हेल्थ में 1 अगस्त, 2022 तक झुनझुनवाला की होल्डिंग का वैल्यू लगभग 7,151 करोड़ रुपये है। 29 जुलाई तक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी का वैल्यू लगभग 7,528.3 करोड़ रुपये था।

 

स्टार हेल्थ कंपनी झुनझुनवाला करोड़ शेयरों गिरावट वैल्यू राकेश सोमवार रुपये इक्विटी इंश्योरेंस health नुकसान rakesh jhunjhunwala suffered loss 327 crore one stroke stock suddenly people started selling share market
Related Articles