Investment
शेयर मार्केट : हफ्ते के आखिरी दिन स्टॉक मार्केट हरे निशान के साथ खुले, जाने निफ्टी के टॉप लूजर्स और गेनर्स
ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा रहा है और पिछले चार कारोबारी सत्र से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. एक बार फिर ग्लोबल मार्केट की सुस्ती के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट हरे निशान के साथ खुले. शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही लिवाली देखने को मिली.
निफ्टी 16 हजार के ऊपर
कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 222 अंक की तेजी के साथ 53,637.88 के स्तर पर खुला. वहीं 50 अंक वाला निफ्टी भी 16000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 16,010.80 पर खुला. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते दिखाई दिए.
निफ्टी के टॉप लूजर्स और गेनर्स
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी के टॉप गेनर्स में HINDUNI LVR, BHARTI ARTL, ASIAN PAINT, ADANI PORTS और BRITANNIA के शेयर रहे. वहीं टॉप लूजर्स में JSWSTEEL, TATA STEEL, AXIS BANK, HINDALCO और ONGC के शेयर रहे.
एशियन मार्केट में भी बिकवाली का दौर
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. डाओ जोंस 600 प्वाइंट से ज्यादा गिरने के बाद 142 अंक नीचे बंद हुआ. यूरोपीय बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. एशियन मार्केट में भी हल्की बिकवाली देखने को मिल रही है.