कोविड-19 महामारी के दौरान शेयर बाजार में तेज गिरावट आई थी। हालाकि इसके बाद इनके शेयर में उछाल भी दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2022 के चौथे क्‍वाटर में बाजार ने ऐसे 90 मल्टीबैगर स्टॉक दिए हैं। इसी में से एक अडानी ट्रांसमिशन के शेयर हैं, जिसने निवेशकों को हैवी रिटर्न दिए हैं। पिछले एक साल में अडानी ट्रांसमिशन शेयर की कीमत में 175 फीसद की उछाल हुई है। वहीं 6 वर्षों में यह लगभग 35 रुपये से बढ़कर 2701 रुपये हो गया है।

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर ने इस अवधि के दौरान निवेशकों को 7700 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने की बात करें तो इसके शेयर ने 2305 रुपये से 2701 रुपये तक उछाल दर्ज की है। जिसने इस अवधि में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। जबकि YTD समय में प्रति शेयर के दाम में 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

6 साल में 78 गुना बढ़ोतरी

पिछले 6 महीनों में अडानी समूह के इस स्‍टॉक ने लगभग 54 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की थी। वहीं पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक ने 175 फीसदी की बढ़त दी है जबकि पिछले 5 वर्षों में 3075 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार से यह मल्टीबैगर अडानी स्टॉक 34.70 रुपये (एनएसई पर 13 अप्रैल 2016 को बंद कीमत) से बढ़कर 2701 रुपये (एनएसई पर 13 अप्रैल 2022 को बंद) हो गया है, इस समय में लगभग 78 गुना वृद्धि हुई है।

1 लाख बने 78 लाख रुपये की रकम

अडानी ग्रुप के इस शेयर में किसी निवेशक द्वारा एक महीने पहले एक लाख का निवेश होता तो इसे 1.17 लाख हो मिलते। वहीं YTD समय में 1.56 लाख रुपये मिलते। वहीं 6 महीने पहले निवेश पर 1.54 लाख रुपये मिलते। एक साल पहले इस अडानी स्टॉक में निवेश पर आज के समय में 2.75 लाख रुपये प्राप्‍त होते। 5 साल पहले निवेश किया था, तो उसे 31.75 लाख मिल जाते। इसी तरह से 6 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश पर 78 लाख रुपये प्राप्‍त होता।

Trending Articles