Investment

शेयर मार्किट : बाजार खुलते ही 5 मिनट में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट, शेयर धारकों में घबराहट

Published On May 20, 2022 01:17 AM IST
Published By : Mega Daily News

शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 53,000 के करीब के स्तर दिखाई दे रहे हैं. निफ्टी भी 1.7 फीसदी से ज्यादा टूटा है. 

कैसे खुला बाजार

बाजार की शुरुआत में आज सेंसेक्स 53,070 पर खुला है और निफ्टी की शुरुआत 15,917 के लेवल पर हुई है. ओपनिंग मिनटों में ही सेंसेक्स और निफ्टी 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाजार खुलने के साथ ही लगभग 370 शेयरों में तेजी आई है, 1629 शेयरों में गिरावट आई है और 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

शुरुआती 15 मिनट में ही 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट

सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 33 मिनट पर 1,037.59 अंकों की गिरावट के साथ 53,170.94 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 16,000 के नीचे ही बना हुआ है. निफ्टी में इस समय पर 298.65 अंक यानी 1.84 फीसदी की गिरावट के बाद 15,941 पर कारोबार कर रहा है. 

निफ्टी का क्या है हाल

निफ्टी के 2 शेयरों को छोड़कर बाकी सभी शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और निफ्टी में अब 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. बैंक निफ्टी 732 अंक यानी 2.14 फीसदी की गिरावट के साथ 33431 के लेवल पर आ गया है. 

गिरावट निफ्टी बाजार सेंसेक्स फीसदी कारोबार शेयरों शुरुआत ज्यादा अंकों ट्रेडिंग खुलते 53000 दिखाई 53070 share market soon opened fall 1000 points 5 minutes panic among shareholders
Related Articles