Investment

चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स हुआ धड़ाम, बाजार में मचा कोहराम

Published On May 13, 2022 01:52 AM IST
Published By : Mega Daily News

शेयर बाजार आज जोरदार गिरावट पर खुला है और बाजार में कोहराम सा मचा हुआ है. चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स बाजार खुलते ही 650 अंक टूट गया है. वहीं आज निफ्टी ने ओपनिंग मिनट में ही 16,000 का अहम लेवल तोड़ दिया है. महंगाई के आंकड़े आज आने वाले हैं और इसमें जोरदार इजाफा होने के डर से घरेलू शेयर बाजार टूट रहे हैं.

बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा टूटा

सेंसेक्स में ब्लड बाथ दिखाई दे रहा है और ये 53,000 का स्तर भी तोड़ने के मुहाने पर आ गया है. सेंसेक्स 1029 अंक टूटकर 53,047 के Day's Low पर आ गया है. बाजार में करीब 2 फीसदी की गिरावट आ रही है और ये लगातार पांचवा दिन है जब शेयर बाजार में लाल निशान छाया हुआ है.

ओपनिंग के समय शेयर बाजार की चाल धीमी

आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स शुरुआत में ही 644.54 अंक यानी 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 53,443.85 पर आ गया है और एनएसई का निफ्टी 174.10 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 15,993 पर आ गया है. इस तरह निफ्टी ने 16,000 का अहम स्तर तोड़ दिया है. 

निफ्टी-बैंक निफ्टी की बुरी हालत

आज निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार हो रहा है और बैंक निफ्टी 612.30 अंक यानी 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ 34,080.85 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. बाजार आज 9 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है. 

अमेरिकी बाजारों में 40 साल के उच्च स्तर पर महंगाई

अमेरिकी बाजारों में कल महंगाई के आंकड़े आए हैं और यहां Inflation का स्तर 40 साल की ऊंचाई पर आ गया है. वहीं आज देश में महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं जिसमें पिछली बार के मुकाबले और ज्यादा दाम बढ़ने की आशंका है. इसके डर से भारतीय शेयर बाजार संभल नहीं पा रहा है. 

बाजार गिरावट निफ्टी सेंसेक्स महंगाई फीसदी आंकड़े कारोबार जोरदार ओपनिंग 16000 ज्यादा निशान अमेरिकी बाजारों sensex crashed due round sell ruckus market
Related Articles