Investment

सेबी ने बढ़ाई IPO में UPI से पेमेंट की लिमिट

Published On April 30, 2022 10:17 AM IST
Published By : Mega Daily News

1 मई से होने वाले अन्य बड़े बदलावों में से एक यह भी है कि रिटेल इंवेस्टर्स के लिए UPI पेमेंट की लिमिट बढ़ाई जाएगी. सेबी के नए नियम के हिसाब से 1 मई के बाद किसी कंपनी के IPO में इंवेस्ट करने के लिए UPI से पेमेंट करते समय आप 5 लाख रुपये तक की बिड सब्मिट कर सकते हैं. फिलहाल ये लिमिट दो लाख रुपये की है. नई लिमिट 1 मई के बाद आने वाले सभी आईपीओ के लिए मान्य होगी. आपको बता दें कि सेबी ने IPO में निवेश के लिए यूपीआई से पेमेंट करने की अनुमति नवंबर 2018 में ही दे दी थी, जो एक जुलाई 2019 से प्रभावी है.

पेमेंट लिमिट रुपये बदलावों रिटेल इंवेस्टर्स बढ़ाई जाएगी हिसाब कंपनी इंवेस्ट सब्मिट फिलहाल आईपीओ मान्य sebi increased limit payment upi ipo
Related Articles