Investment

कच्‍चे तेल में र‍िकॉर्ड ग‍िरावट, क्या होंगे अब पेट्रोल के नए दाम, आओ जाने

Published On September 22, 2022 10:17 AM IST
Published By : Mega Daily News

कच्‍चे तेल में प‍िछले तीन महीने से ग‍िरावट का दौर जारी है. यह ग‍िरकर र‍िकॉर्ड नीचे आ गया है. लेक‍िन घरेलू बाजार में प‍िछले चार महीने से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) एक ही स्‍तर पर कायम है. हालांक‍ि इस दौरान महाराष्‍ट्र में वैट घटाकर प्रदेश के लोगों को महंगे पेट्रोल से राहत दी गई. दूसरी तरफ मेघालय में प‍िछले द‍िनों पेट्रोल-डीजल के रेट में डेढ़ रुपये प्रत‍ि लीटर तक का इजाफा हुआ था.

पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 3 रुपये सस्‍ता

आपको बता दें केंद्र की मोदी सरकार ने चार महीने पहले 22 मई को महंगे पेट्रोल से देश की जनता को राहत देने के लिए एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती की थी. सरकार के इस कदम के बाद पेट्रोल 8 रुपये और डीजल 5 रुपये सस्‍ता हो गया था. इसके बाद महाराष्‍ट्र में जब श‍िंदे सरकार का गठन हुआ तो यहां पर वैट में कमी की गई. इससे वहां पर पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 3 रुपये और सस्‍ता हो गया है.

7 महीने के न‍िचले स्‍तर पर क्रूड

अब जब कच्‍चा तेल 7 महीने के न‍िचले स्‍तर पर चल रहा है तो लोगों को पेट्रोल-डीजल के रेट में एक बार फ‍िर राहत म‍िलने की उम्‍मीद है. क्रड का रेट कम होकर 90 डॉलर प्रत‍ि बैरल के नीचे पहुंच गया है. गुरुवार सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 82.68 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 89.55 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर देखा गया.

आपके शहर में आज के दाम (Petrol-Diesel Price on 22nd September)

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर

– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर

– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर

– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट

पेट्रोल-डीजल का लेटेस्‍ट रेट चेक करने के ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के माध्‍यम से रेट चेक करने की फैसेल‍िटी देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. एचपीसीएल (HPCL) के कस्‍टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.

रुपये पेट्रोल प्रति महीने पेट्रोलडीजल प्रत‍ि प‍िछले स्‍तर सस्‍ता सरकार क्रूड लिखकर petroldiesel महाराष्‍ट्र लोगों record fall crude oil new prices petrol come know
Related Articles