Investment

RBI ने आम ग्राहकों के लिए किया बड़ा ऐलान, 1 दिसंबर को लॉन्च होगा डिजिटल रुपया

Published On November 30, 2022 01:11 AM IST
Published By : Mega Daily News

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आम ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. आरबीआई ने कहा कि आम ग्राहकों के लिए दो दिन बाद ई-रुपये (E-rupee) में लेनदेन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने खुदरा स्तर पर डिजिटल रुपये (Digital Rupee) का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने की घोषणा की है. आरबीआई ने जानकारी दी है कि वह 1 दिसंबर से रिटेल सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के लिए पायलट प्रोजेक्ट लेकर आएगा.

आरबीआई ने दी जानकारी 

आरबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, एक दिसंबर को खुदरा डिजिटल रुपये (e₹-R) के लिए पहली खेप लॉन्च करेगी. डिजिटल रुपया एक डिजिटल टोकन के रूप में होगा, जो लीगल टेंडर रहेगा. डिजिटल रुपया उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा जिसमें वर्तमान में कागजी मुद्रा और सिक्के जारी किए जाते हैं. आरबीआई ने जानकारी दी है कि एक दिसंबर को बंद उपयोगकर्ता समूह (सीयूजी) में चुनिंदा जगहों पर यह परीक्षण किया जाएगा. इसमें ग्राहक एवं बैंक मर्चेंट दोनों शामिल होंगे. अभी इसमें 4 बैंकों को शामिल किया गया है.

जानिए कैसे होगा लेनदेन

आरबीआई ने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर क्यूआर कोड का उपयोग करके व्यापारियों को भुगतान किया जा सकता है. यूजर्स भागीदार बैंकों की ओर से पेश किए गए और मोबाइल फोन पर स्टोर डिजिटल वॉलेट के माध्यम से ई-आर (e₹-R) के साथ लेनदेन करने में सक्षम होंगे.लेनदेन पर्सन टू पर्सन (P2P) और पर्सन टू मर्चेंट (P2M) दोनों हो सकते हैं.

ये चार बैंक किये गए शामिल

आपको बता दें कि इस परीक्षण में भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत चार बैंक शामिल होंगे, जिसका परीक्षण दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में किया जाएगा. आपको बता दें कि डिजिटल रुपये को बैंकों के माध्यम से वितरित किया जाएगा और उपयोगकर्ता पायलट परीक्षण में शामिल होने वाले बैंकों की तरफ से पेश किए जाने वाले डिजिटल वॉलेट के जरिये ई-रुपये में लेनदेन कर पाएंगे. यानी इन बैंको के ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा.

डिजिटल आरबीआई शामिल लेनदेन जानकारी परीक्षण बैंकों ग्राहकों रुपये पायलट दिसंबर पर्सन रिजर्व ईरुपये भारतीय rbi made big announcement common customers digital rupee launched december 1
Related Articles