बहुत से लोग पुरानी चीजों को जमा करने का शौक रखते हैं। वैसे आपको बता दें कि ये शौक उनको लखपति बना सकते हैं। मान लीजिए आपको पुराने नोट और सिक्के जमा करने का शौक है तो आप समझ लो कि आप लखपति बन सकते हैं। इसके लिए कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा बल्कि घर बैठे लाखों रुपये कमा सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे?
GOOGLEADBLOCK
बता कि एक म्यूजियम द्वारा 500 साल पुराना एक जबरदस्त सिक्का खरीदा गया। यह पुराना सिक्का 5 लाख रुपये में खरीदा गया है। जैसे ही इसके बारे में खबर फैली है वैसे ही इसकी डिमांड बढ़ने लगी है। आपको यकीन नहीं होगा पर ऑनलाइन वेबसाइट और म्यूजियम द्वारा ज्यादातर पुराने सिक्कों को खरीदा जा रहा है। वहीं RBI द्वारा 2 रुपये का सिक्का जारी किया गया है, जो काफी पुराना है। यह साल 1994,1995,1997 और 2000 का है ऐसे ही एक 1 रुपये का सिक्का है, जो ब्रिटिश जमाने का है। ये साल 1885 में जारी किया गया था। एक 5 रुपये का नोट हैं, जिसमें ट्रैक्टर चलाते हुए किसान की तस्वीर छपी हुई। इसी के साथ ही इसमें सीरियल नंबर में 786 अंक होना चाहिए।
GOOGLEADBLOCK