Investment

एलआईसी ने त्योहार में दी बड़ी खुशखबरी, बंद पॉलिसी फिर से होंगी चालू, इस दिन तक करा सकेंगे चालू

Published On August 20, 2022 03:22 PM IST
Published By : Mega Daily News

एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए त्योहारों के बीच कंपनी ने बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल जिन लोगों ने पहले भारतीय जीमा बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी ली थी, और अब वह किस्त न भरने से लैप्स यानी बंद हो चुकी है. ऐसी पॉलिसी को फिर से चालू करने का कंपनी ने शानदार मौका दिया है।इसके लिए बकायदा एलआईसी ने अभियाने चलाया है ताकि, बंद हो चुकी व्यक्तिगत बीमा पॉलिसियों (Lapsed Policies) को फिर से शुरू किया जा सके।बता दें यह अभियान बुधवार से चालू हो गया है.ऐसे में जानकारों का कहना है कि जिन लोगों की पॉलिसी बंद हो चुकी थी अब वो फिर से चालू कराना चाहते हैं उनके पास इसे चालू कराने का सुनहरा मौका है।

GOOGLEADBLOCK

इस दिन तक करा सकेंगे चालू

एलआईसी ने अपना बयान जारी कर जानकारी देते हुए बताया है कि ULIP को छोड़कर सभी पॉलिसियों को इस विशेष कैंपेन (LIC Campaign) के तहत लेट फीस (Late Fees) के साथ फिर से चालू किया जा सकता है।  एलआईसी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस  अभियान के अनुसार लेट फीस में पॉलिसीधारकों को छूट भी दी जाएगी.वहीं अभियान की जानकारी देते हुए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC की ओर से बताया गया कि, यह अभियान 17 अगस्त को शुरू होकर 21 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगा.यानि एलआईसी ने पर्याप्त समय दिया है ताकि सोचसमझकर फैसला किया जा सके।

GOOGLEADBLOCK

एलआईसी ने इस प्रेस रिलीज से दी जानकारी

पीटीआई के मुकाबिक, LIC की ओर से बताया गया कि सूक्ष्म बीमा पॉलिसी (Micro Insurance Policies) के लिए लेट फीस में पॉलिसीधारक को 100 फीसदी छूट मिलेगी, ताकि उसका जोखिम कवर किया जा सके. ध्यान रहे इस अभियान के तहत ULIP के अलावा सभी तरह की पॉलिसी को पहली प्रीमियम (Premium) में चूक की तिथि से 5 वर्ष की अवधि के भीतर कुछ शर्तों के साथ फिर चालू कर सकते हैं. यानी सभी नॉन-यूलिप पॉलिसी (LIC Non ULIP Policies) को एक्टिव कराया जा सकता है.

अभियान शुरू करने की ये है वजह

दरअसल, एलआईसी ने यह अभियान ऐसे पॉलिसीधारकों (LIC Policy Holders) के लिए शुरू किया है, जो किसी ना किसी कारण से प्रीमियम का पेमेंट नहीं कर पाए थे. इसके चलते उनकी बीमा पॉलिसी बंद हो गई थी. कंपनी ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए इस कैंपेन की जानकारी साझा की है. एलआईसी की ओर से किए गए ट्वीट (Tweet) में बताया गया कि पॉलिसीहोल्डर्स को अपनी लैप्स्ड पॉलिसी फिर से चालू कराने के लिए कंपनी विशेष मौका दे रही है.

एलआईसी ने बताया इतनी मिलेगी छूट

एलआईसी के अनुसार, इस अभियान के तहत पॉलिसीहोल्डर्स को 1 लाख रुपये तक के कुल प्रीमियम के लिए लेट फीस में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी. इस छूट की अधिकतम सीमा 2,500 रुपये होगी. इसके अलावा 1 से 3 लाख रुपये के कुल प्रीमियम के लिए अधिकतम छूट की राशि 3,000 रुपये निर्धारित की गई है. इससे ऊपर 3 लाख रुपये से अधिक के प्रीमियम पर लेट फीस की बात करें तो यह कुल प्रीमियम का 30 फीसदी होगा या अधिकतम 3,500 रुपये की छूट मिलेगी.

LIC की जीवन आनंद पॉलिसी Jeevan Anand Policy भी हुई जारी

एलआईसी अलग –अलग वर्ग के लिए तमाम पॉलिसी(LIC policy) चलाती है।ऐसी ही एक लोकप्रिय पॉलिसी  लाया है जीवन आनंद पॉलिसी। इसके जरिए आप अपने फ्यूचर के लिए अच्छा पैसा सेव(save) सकते हैं। प्लान के मुताबिक आप 100 रुपए से कम यानी रोज का 76 रु जमा करके 10.33 लाख रु एक साथ पा सकते हैं।इस पालिसी में निवेश करने के लिए कम से कम 18 वर्ष और उससे अधिक आयु का होना चाहिए। इस पॉलिसी में मैच्योरिटी के समय फिक्स रिटर्न मिलता है। साथ ही 15 साल तक लगातार निवेश करने पर बोनस भी मिलता है। पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाए तो इस मामले में एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी(LIC policy) के तहत नॉमिनी को अच्छा पैसा मिलता है।

कई अन्य फायदे

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी(LIC policy) में दुर्घटना मृत्यु के लिए बीमा, विकलांगता, टर्म एश्योरेंस और गंभीर बीमारी कवर अन्य शामिल हैं। दुर्घटना या मृत्यु के समय बीमा राशि को आप बढ़ा सकते हैं। एलआईसी निवेशक की मृत्यु के मामले में बीमित राशि का 125 फीसदी पैसा देती है।

कितना जमा पर कितना मिलेगा

इस पॉलिसी में आप चाहें तो एकमुश्त राशि निकाल सकते हैं या सुनिश्चित मासिक रिटर्न भी ले सकते हैं। मतलब आप यह चुन सकते हैं कि वे अपना रिटर्न कैसे प्राप्त करना चाहते हैं।

मान लीजिए आप 24 साल के हैं। आप जीवन आनंद पॉलिसी(LIC policy) में 5 लाख रुपये का विकल्प चुनते हैं। इस स्थिति में आपको प्रीमियम के रूप में सालाना 26,815 रुपये का भुगतान करना होगा। इसका हिसाब लगाएंगे तो यह मासिक आधार पर 2281 रुपये या 76 रुपये प्रति दिन आता है। इस हिसाब से अगले 21 साल में जमा की गई रकम करीब 563705 रुपये होगी। बोनस मनी के साथ एक निवेशक को मैच्योरिटी पर करीब 10 लाख 33 हजार रुपये मिलेंगे।

 

एलआईसी पॉलिसी रुपये अभियान प्रीमियम बताया कंपनी जानकारी फीसदी पॉलिसीlic policy मृत्यु पॉलिसीधारकों policies अधिकतम lic gave great news festival closed operational able get started till day
Related Articles