Investment

LIC Best Scheme For Womens : LIC महिलाओं और बेटियों के लिए लेकर आई ख़ास प्लान, मिलेगा तगड़ा पैसा

Published On December 05, 2023 02:57 PM IST
Published By : MegaDailyNews

LIC Aadhaar Shila Plan: एलआईसी देश की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है। एलआईसी के द्वारा देश के सभी वर्गों के लिए प्लान को पेश किया गया है। इसमें एलआईसी महिलाओं के लिए एक खास प्लान लेकर आया है।

मैच्योरिटी पर इस स्कीम में काफी तगड़ा पैसा मिलता है। अगर कोई महिलाओं के लिए बेस्ट पॉलिसी पेश कर रहा है। तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्श साबित हो सकता है। इस स्कीम का नाम है एलआईसी की आधार शिला स्कीम है।

लॉन्ग टर्म में मिलेगा ज्यादा लाभ

महिलाओं के लिए ही इस स्कीम को खास तौर पर तैयार किया गया है। एलआईसी आधार शिला स्कीम में निवेश करने पर लॉन्ग टर्म में बेहतरीन लाभ कमाया जा सकता है। ये एक नॉन लिंक्ड, व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। इस प्लान में 8 साल की बेटी से लेकर 55 साल की महिला के नाम पर निवेश किया जा सकता है।

लोगों को मिलेगी आर्थिक सेफ्टी

LIC आधापर शिला स्कीम में निवेश करने वाले पॉलिसीधारक की अगर मृत्यु  हो जाती है तो उसके परिवार को आर्थिक मदद मिलती है। पॉलिसीधारक के जीवित रहने के मामले में मैच्योरिटी पर एकसाथ पैसा मिलता है। निवेश करने से पहले मेडिकल सर्टिफिकेट देना होता है। क्यों कि इसमें सिर्फ स्वास्थ महिलाओं को ही निवेश किया जा सकता है।

कितना प्राप्त होता है सम एश्योर्ड

वहीं स्कीम के तहत बेसिक सम एश्योर्ड रूप में कम से कम 75 हजार रुपये और मैक्जिमम 3 लाख रुपये मिलते हैं। इसमें प्रीमियम का पेमेंट मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर होता है। स्कीम में मैच्योरिटी के लिए पॉलिसीधारक की मैक्जिमम आयु 70 तय है। इसमें मैच्योरिटी पर एकसाथ पैसा मिलता है।

LIC आधार शिला स्कीम के लिए पात्रता

वहीं 8 साल से लेकर 55 साल तक के लिए कोई महिला निवेश कर सकती है। कम से कम 10 साल और मैक्जिमम 20 सालों के लिए पॉलिसी टर्म है।

स्कीम निवेश एलआईसी प्लान इसमें महिलाओं मैच्योरिटी मिलता पॉलिसीधारक मैक्जिमम पॉलिसी लॉन्ग महिला आर्थिक एकसाथ lic best scheme womens brought special plan women daughters get huge money
Related Articles