Investment

जाने नए साल में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे, जरूरी काम पर जाने से पहले चेक कर लें

Published On December 25, 2022 10:23 PM IST
Published By : Mega Daily News

साल 2022 खत्म होने वाला है और साल 2023 का आगाज होने वाला है. इसके साथ ही नए साल पर भी लोगों को बैंकों में काम पड़ने वाला है. हालांकि नए साल के पहले महीने में ही बैंक कई दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. अगर आप भी नए साल के मौके पर किसी दिन बैंक में जाने वाले हैं तो पहले इन तारीखों को जान लें क्योंकि नए साल पर कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

बैंक रहेंगे बंद

जनवरी में बैंक 11 दिन बंद रहेंगे. कुछ बैंक अवकाश राज्य-विशिष्ट हैं, जबकि देश भर के बैंक राष्ट्रीय अवकाश के दिन बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने बैंकों के बंद रहने पर छुट्टियों की एक सूची जारी की जाती है. इस बार जनवरी में 7 दिन वीकेंड के होने वाले हैं. ऐसे में उन दिनों बैंक बंद रहेंगे.

जनवरी में छुट्टियां

इसके अलावा जनवरी के महीने में कुछ दिनों की बैंक की छुट्टियां भी रहने वाली है. इनमें चार दिन बैंकों की छुट्टी कुछ विशेष राज्यों में होने वाली है. जनवरी के लिए बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट इस प्रकार से है. 

Bank Holidays List January 2023:

2 जनवरी, 2023- सोमवार, नव वर्ष समारोह (आइजोल)

3 जनवरी, 2023- मंगलवार, इमोइनु इरत्पा (इम्फाल)

4 जनवरी, 2023- बुधवार, गान-नगाई (इम्फाल)

26 जनवरी, 2023- गुरुवार, गणतंत्र दिवस

इन वीकेंड पर भी बंद रहेंगे बैंक:

1 जनवरी 2023 - रविवार

8 जनवरी 2023 - रविवार

14 जनवरी, 2023- द्वितीय शनिवार, मकर संक्रांति

15 जनवरी 2023- रविवार, पोंगल

22 जनवरी 2023 - रविवार

28 जनवरी 2023- चौथा शनिवार

29 जनवरी 2023 - रविवार

जनवरी 2023 रविवार बैंकों महीने दिनों रहेंगे अवकाश छुट्टियों वीकेंड छुट्टियां इम्फाल लोगों know many days banks remain closed new year check going important work
Related Articles