सभी माता -पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे खुशी से रहें। उनकी शिक्षा और पढ़ाई और शादी के लिए चिंता न करनी पड़े। ऐसे में हर माता पिता शुरू से निवेश करने की सोचते हैं ताकि भविष्य में पैसों को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। इसलिए आज ऐसे माता-पिता के लिए एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें लंबी अवधि तक निवेश करने से मोटा फंड बनाया जा सकता है।
GOOGLEADBLOCK
इस मामले में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन शाबित हो सकता है। अगर आप सही समय पर अपने बच्चे का पीपीएफ खाता (PPF Account) खोल लेते हैं तो जब तक वह बड़ा होगा या होगी मोटी फंड बना लेंगे। आइए इस बारे में डिटेल से जानते हैं।
आप यह खाता खुलवाने के लिए किसी भी अधिकृत बैंक शाखा में जाएं और वहां फॉर्म 1 भरें। पहले इस फॉर्म का नाम फॉर्म ए था, पर अब इसे फॉर्म 1 के नाम से जाना जाता है। आपको आपकी नजदीकी बैंक शखा में पीपीएफ खाता खोलने की सुविधा मिल जाएगी।
GOOGLEADBLOCK
इसमें खाता खुलवाने के लिए अपना वैध पासपोर्ट, स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आधार, राशन कार्ड विवरण पते के डाक्यूमेंट्स के रूप देने होंगे। बता दें कि पहचान प्रमाण के लिए पैन कार्ड, आधार, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं। इसके साथ ही नाबालिग बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र देना होगा, एक पासपोर्ट साइज फोटो भी देना होगा। खाता खोलते समय शुरुआत में कम से कम 500 रुपये या ज्यादा का चेक देना होगा।
क्या फायदे होंगे?
उदाहरण के लिए आपका बच्चा 3 साल का है और आप उसका पीपीएफ खाता खोलकर निवेश करना शुरू कर देते हैं तो वह जब 18 साल का होगा तब पीपीएफ खाता मच्योर हो जाएगा। अब मान लीजिए आप अपने बच्चे के नाम पर हर महीने 10,000 रुपये जमा करना शुरू कर देते हैं। यह रकम 15 साल तक हर महीने जमा करते हैं। इसपर 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से पीपीएफ खाते के मैच्योरिटी पर बच्चे को 3,216,241 रुपये मिलेंगे।