Investment

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को देखते हुआ इस सेक्टर में लगाए पैसा और कमाए लाखों रुपये

Published On September 25, 2022 09:23 PM IST
Published By : Mega Daily News

पिछले काफी टाइम से डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट देखने को मिल रही है. रुपये में गिरावट का सिलसिला काफी वक्त से जारी है और रुपये ने अब अपना सबसे निचला स्तर भी छू लिया है. विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर में लगातार मजबूती और निवेशकों के बीच जोखिम से दूर रहने की प्रवृत्ति हावी रहने से शुक्रवार को रुपया 30 पैसे की गिरावट के साथ 81.09 रुपये प्रति डॉलर के अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया डॉलर के आगे पहली बार 81 रुपये का स्तर भी पार कर गया. इस बीच मार्केट एक्सपर्ट बसंत माहेश्वरी (Basant Maheshwari) ने आशंका जताई है कि डॉलर के मुकाबले रुपया और गिर सकता है.

रुपये में गिरावट

23 सितंबर शुक्रवार को एक समय में रुपया 81.23 के स्तर तक लुढ़क गया था. बाद में रुपया 30 पैसे टूटकर 81.09 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ. पिछले गुरुवार 22 सितंबर को ही रुपया एक ही दिन में 83 पैसे का गोता लगाते हुए 80.79 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर रहा था. वहीं पिछले तीन कारोबारी दिनों में रुपये की कीमत 124 पैसे प्रति डॉलर तक गिर चुकी है. इस बीच बाज़ार विशेषज्ञ और BM Vision 2030 Smallcase के Founder Basant Maheshwari ने ज़ी न्यूज़ डिजिटल से विशेष बातचीत में बताया कि रुपये में और गिरावट आ सकती है. वहीं इसकी गिरावट का फायदा शेयर मार्केट में कुछ सेक्टर्स को मिल सकता है.

इन सेक्टर से उम्मीद

बसंत माहेश्वरी का कहना है कि US Dollar Index (DXY) ने पिछले एक साल में 19की बढ़त हासिल की है. वहीं रुपये में 11 फीसदी की गिरावट आई है. इसमें 8का अंतर है, जिसे जल्द ही भरा जा सकता है और 8 फीसदी तक रुपया और गिर सकता है. डॉलर कमाने वाले एसेट पर पर नजर रखें. इन एसेट में आईटी और फार्मा सेक्टर से जुड़े निर्यातक शामिल हो सकते हैं. ऐसे शेयर आने वाले वक्त में मुनाफा दे सकते हैं.

इस कारण रुपये पर दबाव

बता दें कि विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि यूक्रेन में हालात बिगड़ने की आशंका और अमेरिका-ब्रिटेन में ब्याज दरें बढ़ाए जाने से रुपये पर दबाव बढ़ा है. इसके अलावा विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की स्थिति मजबूत होने और घरेलू स्तर पर शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहने से भी रुपया दबाव में आया है.

रुपये गिरावट रुपया पिछले विदेशी प्रति बाजारों मुद्रा मुकाबले अमेरिकी शुक्रवार 8109 मार्केट माहेश्वरी आशंका view fall rupee dollar invest money sector earn lakhs rupees
Related Articles