Investment

सरकार की इस स्कीम में बैंक से भी ज्यादा फायदा मिलेगा

Published On September 01, 2022 01:55 AM IST
Published By : Mega Daily News

देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. अगर आप भी एफडी कराने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. SBI, ICICI Bank, HDFC Bank, PNB और एक्सिस बैंक समेत कई बैंकों ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. आइए चेक कर करें कौन सा बैंक कितने ब्याज का फायदा दे रहे हैं. 

पीएनबी दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज

अगर बैंक की ब्याज दरों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा फायदा पंजाब नेशनल बैंक की एफडी पर मिल रहा है. बता दें बैंक 5.50 फीसदी से लेकर 5.60 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहे हैं. 

आइए चेक करें कौन सा बैंक दे कितना ब्याज-

HDFC Bank - 5.50 फीसदी

ICICI Bank - 5.50 फीसदी

SBI - 5.50 फीसदी

Axis Bank - 5.50 फीसदी

Punjab National Bank - 5.60 फीसदी

Kisan Vikas Patra - 6.90 फीसदी

किसान विकास पत्र पर मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

इसके अलावा अगर आप पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र में अपना पैसा लगाते हैं तो आपको इसमें सबसे ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. किसान विकास पत्र इस समय 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 

दोगुना हो जाएगा पैसा

इस स्कीम की अवधि 124 महीने यानी 10 साल 4 महीने है. अगर आपने इस स्कीम में 1 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक निवेश किया है, तो आपकी ओर से जमा की गई एकमुश्त रकम (lump sum amount) 10 साल और 4 महीने में दोगुनी हो जाती है.

कितना कर सकते हैं निवेश?

किसान विकास पत्र में आप 1000, 5000, 10000, 50000 के मूल्य वर्ग (denominations) में निवेश किया जा सकता है. इसके अलावा किसान विकास पत्र को कोलैटरल के तौर या सिक्योरिटी के तौर पर रखकर आप लोन भी ले सकते हैं.

ब्याज फीसदी ज्यादा फायदा किसान विकास महीने इजाफा मिलेगा icici bank कितना अलावा स्कीम निवेश scheme government get benefit
Related Articles