Investment
एसबीआई में आप घर बैठे ही अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं, जानें पूरा प्रोसेस
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में आप घर बैठे ही अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। एसबीआई अपने ग्राहकों को डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देता है, जिसमें ग्राहकों को अपने आस-पास लोकल बैंक जाने की जरूरत नहीं होती और वे बिना पेपरवर्क के आसानी से अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। ये सुविधा एसबीआई की ओर से योनो ऐप के जरिए ग्राहकों को दी जाती है।
एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ग्राहक केवल ओटीपी और वीडियो केवाईसी के जरिए आसानी से डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं।
एसबीआई डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने की पात्रता
18 वर्ष से ऊपर का कोई भी भारतीय नागरिक एसबीआई डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकता है।
अकाउंट खोलने के लिए आपके पास पैन और आधार कार्ड होना आवश्यक है।
ग्राहक के पास इसके लिए एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी होना चाहिए।
कोई भी ग्राहक एक समय पर एक मोबाइल के जरिए केवल एक ही डिजिटल सेविंग अकाउंट एसबीआई में खुलवा सकता है।
डिजिटल सेविंग अकाउंट को आप ज्वाइंट अकाउंट के जरिए नहीं खुलवा सकते हैं।
कैसे खोले एसबीआई का डिजिटल सेविंग अकाउंट
इसके लिए सबसे पहले आपको एसबीआई का डिजिटल बैंकिंग ऐप एसबीआई योनो एंड्रॉयड प्ले स्टोर या ऐपल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद एसबीआई योनो ऐप को खोलें और अकाउंट ओपनिंग सेक्शन में जाएं।
फिर डिजिटल सेविंग अकाउंट के अंदर अप्लाई नाउ पर क्लिक करें।
यहां आपको 'ओपन विथ आधार यूजिंग ई- केवाईसी' (बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन) पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भरनी होगी।
इसके बाद आपको ओटीपी आएगा। इसे भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
फिर आपको अपनी निजी जानकारी जैसे नाम और पता आदि दर्ज करना होगा। इसके साथ ही आपको सेल्फी भी अपलोड करनी होगी।
इसके बाद आपको सर्विसेज और कार्ड टाइप चुनना होगा।
अंत में आपको सभी नियम व शर्तें मान कर अपना ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा।
इसके बाद आपका डिजिटल सेविंग अकाउंट खुल जाएगा।