Investment

वॉरेन बफे की तरह अरबपति बनना है तो करें बस ये काम, बन जायेंगे अमीर

Published On September 01, 2022 01:38 AM IST
Published By : Mega Daily News

वॉरेन बफे (Warren Buffett) को दुनिया के सफलतम निवेशकों में से एक माना जाता है. 30 अगस्‍त 1930 में अमेरिका के नेब्रास्‍का में उनका जन्‍म बेहद साधारण परिवार में हुआ था. उन्होंने 11 साल की उम्र से ही स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना शुरू कर दिया था और आज उनकी उम्र 92 साल हो गए है. आज की तारीख में वह दुनिया के छठे नंबर के अमीर व्यक्ति हैं. इसके साथ ही वह मशहूर बर्कशायर हैथवे कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्‍डर और सीईओ (CEO of Berkshire Hathaway) भी हैं. 

दुनिया के 6वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं वॉरेन बफे

आपको बता दें वॉरेन बफे की कुल नेटवर्थ 7.98 लाख करोड़ रुपये है. उनकी दौलत अमेरिकी जीडीपी का 0.436 फीसदी है. वॉरेन बफे कभी भी अपने नाश्ते पर 3.17 डॉलर से ज्यादा खर्च नहीं करते हैं इसके अलावा वह आज भी उसी घर में रहते है, जिसको उन्होंने साल 1958 में खरीदा था.

वॉरेन बफे की सफलता के 2 नियम- 

रूल नंबर 1 - नेवर लूज मनी यानी कभी पैसे मत खोना

रूल नंबर 2 - पहले रूल को कभी मत भूलिए

वॉरेन बफे से क्या सीखना चाहिए-

1. आपको बता दें वॉरेन बफे से सीखना चाहिए कि निवेशकों को निवेश के बेसिक यानी शेयर खरीदों और लंबे समय तक रखो और इसको फॉलो करना चाहिए.

2. इसके साथ ही जब लोग मार्केट में लालची हो तों आप डरपोक बन जाएं और जब वो डर रहे हों तो आप लालची हो जाएं.

3. इसके अलावा किसी भी अच्छी कंपनी का शेयर अगर फेयर प्राइस पर हैं तो उसको खरीदें न कि फेयर कंपनी का शेयर ज्यादा भाव पर खरीदें.

4. पोर्टफोलियो को हमेशा डायवर्सिफाइ रखें. इसके अलावा रिस्क को कम करने के लिए अलग-अलग कंपनियों में निवेश करें. 

कैसे बढ़ा सकते हैं अपनी वैल्यू?

वॉरेन बफे ने कहा है कि अगर आप अपनी वैल्यू दुनिया में बढ़ाना चाहते हैं तो दो चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है. सबसे पहले तो आप स्पष्ट तरीके से लिखना और बोलना सीखें. अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो यकीन मानिए आप अपनी वैल्यू को कम से कम 50 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं.

वॉरेन दुनिया कंपनी अलावा निवेशकों उन्होंने मार्केट व्यक्ति फीसदी ज्यादा सीखना निवेश लालची वैल्यू warren want become billionaire like buffet work rich
Related Articles