Investment

इस तरह निवेश करने पर आपको मिलेंगे 3 साल में 10 लाख रुपये, जाने कैसे

Published On September 25, 2022 09:40 PM IST
Published By : Mega Daily News

लोगों को ये समस्‍या होती है कि बैंकों में फिक्स डिपोजिट करवाना अच्छा होता है या फिर डाक घरों में. अगर आप भी ऐसी ही किसी असमंजस से गुजर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आपको कहां निवेश करना चाहिए, जिससे आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा हो. आपको बता दें कि बैंकों में एक निश्चित समय तक जमा होने वाली धनराशि को फिक्स डिपोजिट और पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जमा होने वाली रकम को पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Time Deposits) कहा जाता है. 

पोस्‍ट ऑफिस में 6.7 प्रतिशत ब्याज

डाकघरों (Post Office) के टाइम डिपॉजिट खातों में आप 1 से 5 साल तक के लिए पैसे जमा करवा सकते हैं. वहां पर पैसा जमा करवाने पर 1 से 3 साल की अवधि वाले टाइम डिपॉजिट पर 5.5की दर से ब्याज मिलता है. जबकि 3 साल के लिए निवेश करने पर 6.7की दर से ब्याज दिया जाता है. इस तरह से आप पोस्‍ट ऑफिस में खाता खुलवाकर 8 लाख 35 हजार रुपये निवेश करते हैं तो 3 साल बाद आपको 10 लाख 19 हजार रुपये से भी ज्‍यादा का रिटर्न मिलेगा. इसमें आपको 1 लाख 84 हजार 194 रुपये का ब्‍याज मिलेगा. यानी कुल रकम 10 लाख 19 हजार 194 रुपये होगी. 

SBI दे रहा है FD पर 6.10 फीसदी ब्याज

अगर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के FD Rates की बात करें तो आजादी के अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत इन्‍होंने उन्‍सव डिपोजिट स्‍कीम लांच की है, जिसके तहत 15 अगस्‍त 2022 से 28 अक्‍टूबर 2022 तक खाता खुलवाया जा सकता है. इस योजना के तहत बैंक 6.10की दर से सालाना ब्‍याज दे रही है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 6.60की दर से ब्‍याज दिया जा रहा है. अगर इस स्‍कीम में आप खाता खुलवाकर 8 लाख 35 हजार रुपये निवेश करते हैं तो 3 साल बाद आपको 10 लाख रुपये से भी ज्‍यादा का रिटर्न मिलेगा. इसमें आपको 1 लाख 66 हजार रुपये की ब्‍याज मिलेगा. यानी कुल रकम 10 लाख 1 हजार 296 रुपये होगी. 

बचत के लिहाज से पोस्ट ऑफिस ज्यादा बेहतर

अब अगर दोनों के बीच तुलना की जाए तो निवेश के लिहाज से पोस्ट ऑफिस बेहतर नजर आता है. SBI में 3 साल के एफडी करवाने पर 6.10  प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है, जबकि पोस्ट ऑफिस में इसी अवधि के लिए टाइम डिपोजिट करने पर 6.7ब्याज मिलता है. ऐसे में अगर आप बचत के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप आंख बंद करके डाकघर की योजनाओं में अप्लाई कर सकते हैं.

रुपये निवेश ब्याज पोस्ट डिपोजिट ज्‍यादा मिलेगा ब्‍याज डिपॉजिट मिलता बैंकों फिक्स post office पोस्‍ट invest like get 10 lakh rupees 3 years know investing
Related Articles