घरेलू बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies) ने आज लगातर 13वें दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel prices) के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया है. ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल महंगा हो रहा है, ब्रेंट क्रूड अब लगभग 111.70 डॉलर प्रति बैरल है. देश में 6 अप्रैल से पेट्रोल- डीजल  के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. 

भाव में बदलाव नहीं

बता दें कि आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव 6 अप्रैल 2022 को हुआ था. तब दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 80 पैसे महंगा हुआ था.  क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने के बावजूद भारत में कीमतें स्थिर रखी गई हैं. पांच राज्यों में चुनाव फिर परिणाम घोषित होने के दौरान कई महीनों तक तेल के दाम स्थिर रखे गए थे. लेकिन बीते 22 मार्च से लेकर 6 अप्रैल के बीच में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तकरीबन 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.

Trending Articles